Advertisement

Iran Israel Tension

alt
Israel Iran Tension: इजरायल-ईरान में टेंशन के चलते दुनियाभर में बवाल मचा है. अगर ईरान ने इजरायल पर अटैक किया तो तीसरी बड़ी जंग छिड़ सकती है. दुनिया दो धड़ों में बंट सकती है. अमेरिका युद्द की सूरत में इजरायल की रक्षा करने की कसम खा चुका है. दूसरी बड़ी महाशक्ति रूस ईरान के पक्ष में है. रूस, ईरान का पुराना मददगार और सैन्य सहयोगी है. यूक्रेन युद्ध में अमेरिका की भूमिका से पुतिन पहले से नाराज हैं. वो बदला लेने के लिए इस जंग में कूद सकते हैं. ऐसा हुआ तो पुतिन के जिगरी शी जिनपिंग (Xi Jinping) और किम जोंग उन (Kim Jong Un) भी ईरान के पक्ष में बैटिंग करने उतर सकते हैं. मुस्लिम जगत से इराक, सीरिया, लेबनान, तुर्किए, कतर और जॉर्डन ईरान के साथ हो सकते हैं. वहीं सऊदी अरब और ईरान से पुरानी अदावत के चलते इस मैटर में पड़ने के मूड में नहीं दिख रहा. सुन्नी बहुल पाकिस्तान, शिया बहुल ईरान को दुश्मन देश मानने की वजह से अमेरिका के पीछे खड़ा हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इजरायल और ईरान में कौन कितना ताकतवर है?  
Apr 13,2024, 10:26 AM IST

Trending news