संगीत के सबसे बड़े अवार्ड्स में से एक पर गिरी कोरोना की गाज, क्या है Grammy Awards?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1063902

संगीत के सबसे बड़े अवार्ड्स में से एक पर गिरी कोरोना की गाज, क्या है Grammy Awards?

पिछले साल भी कोविड-19 की वजह से इस प्रोग्राम को स्थगित कर दिया गया था. 2021 में, जनवरी में इसे स्थगित कर मध्य मार्च में लॉस एंजिलिस के ‘कन्वेंशन सेंटर’ में आयोजित किया गया था. ग्रैमी के अलावा पिछले साल कई बड़े पुरस्कार समारोह भी स्थगित किए गए थे.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में इस महीने के आखिर में आयोजित होने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स (64th Grammy Awards) को स्थगित कर दिया गया है. यह इवेंट 31 जनवरी को होने थे. ग्रैमी अवॉर्ड्स को ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से रद्द किया गया है.

समारोह के लिए नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. ‘रिकॉर्डिंग एकेडमी’ ने कहा कि ‘‘शहर और राज्य के अधिकारियों, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विशेषज्ञों, कलाकार समुदाय और हमारे कई सहयोगियों के साथ बात-चीत के बाद’’ प्रोग्राम स्थगित करने का निर्णय किया गया. ‘रिकॉर्डिंग एकेडमी’ ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘ओमीक्रोन’ की वजह, 31 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित करने में बहुत अधिक खतरा था.’’ 

यह भी पढ़ें: इसलिए रद्द हुआ नोवाक जोकोविच का आस्ट्रेलिया वीजा, PM बोले-नेयम कानून से ऊपर कोई नहीं

पिछले साल भी कोविड-19 की वजह से इस प्रोग्राम को स्थगित कर दिया गया था. 2021 में, जनवरी में इसे स्थगित कर मध्य मार्च में लॉस एंजिलिस के ‘कन्वेंशन सेंटर’ में आयोजित किया गया था. ग्रैमी के अलावा पिछले साल कई बड़े पुरस्कार समारोह भी स्थगित किए गए थे.

क्या है ग्रैमी अवार्ड
संगीत जगत के सबसे मशहूर ग्रैमी अवार्ड संगीत में उत्कृष्ट उपलब्धियों को पहचानने के लिए रिकॉर्डिंग एकेडमी की जानिब से हर साल दिए जाते हैं. ग्रैमी अवार्ड को मूल रूप से ग्रामोफोन अवॉर्ड कहा जाता है. ‘द ग्रैमी’ सबसे बड़े वार्षिक संगीत पुरस्कार समारोह में से एक है. ये अवार्ड्स बिग थ्री के रूप में आयोजित होते हैं, Big Three यानी दुनिया में आयोजित होने वाले तीन सबसे बड़े वार्षिक संगीत पुरस्कार समारोह. जिनमें अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स, ग्रैमी अवार्ड और बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स शामिल हैं.

Zee Salaam Live TV: 

Trending news