सपना चौधरी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ’’सासु थारो छोरो.’’ इस गाने के बोल में ऐसा कहा गया कि सासु आपका बेटा भी मुंह फुलाकर रखता है.
Trending Photos
नई दिल्लीः हरियाणवी लोक सिंगर और डांसर सपना चौधरी के कला के दीवानों की कमी नहीं है. उनके कद्रदान पूरे सुमाली हिन्दुस्तान में मिल जाएंगे. सपना चौधरी भी अपने फैंस के साथ मुसलसल सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं. वह रोजाना सोशल मीडिया पर कोई न कोई अपनी तस्वीर या वीडियो जरूर शेयर करती हैं. उन्होंने आज फिर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो देसी अंदाज में गांव के लोकशन में डांस कर रही हैं. सपना चौधरी का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं.
"सासु थारो छोरो मुहं फुलावो’’
सपना चौधरी इस वायरल वीडियो में पीले सूट में हरियाणवी लोक गीत पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. उनका यह वीडियो किसी गाने की शूटिंग के दौरान की दिखाई पड़ता है. उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ’’सासु थारो छोरो.’’ इस गाने के बोल में कुछ ऐसा है कि सासु थारो छोरो मुंह फुलावो, यानी मुंह फुलाने की अदा अबतक औरतों यया बहुओं की विरासत समझी जाती थी, लेकिन सपना चौधरी यहां कह रही है कि सिर्फ बहुएं ही मुंह नहीं फुलाती है बल्कि पति भी मुंह फुला कर कभी-कभी बैठ जाता है. अब पति मुंह क्यों और कैसे फुलाता है, इसके लिए आप सपना चौधरी का यह वीडियो जरूर देखें.
बिग बॉस 11 में ले चुकी हैं हिस्सा
सपना चौधरी ने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ करियर की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे वो हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों हिस्सा लेने लगीं और उनकी लोकप्रियता बढती चली गई. सपना चौधरी बाद में टीवी रिसलिटी शो ’’बिग बॉस 11’’ का भी हिस्सा बनीं जिसकी वजह से वह मुल्कगीर सतह पर पहचानी जाने लगी. सपना चौधरी के कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं कई अभी कतार में हैं.
Zee Salaam Live Tv