बता दें कि कुछ दिनों पहले ही हसीन जहां ने बेटी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए सब को चौंका दिया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर आए रोज़ कुछ न कुछ पोस्ट करती ही रहती हैं. कभी अपनी दिलकश तस्वीरें तो कभी मजेदार और सबक लेने वाली वीडियो भी शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक बेटी का वीडियो शेयर किया है. जिसे जो भी देख रहा है खूब हंस रहा है.
यह भी पढ़ें: अदंर से जेल को देखने के लिए इस युवक ने किया ऐसा काम, पुलिस भी रह गई दंग
दरअसल वीडियो एक टिकटॉक वीडियो की तरह है. जिसमें एक नारे की आवाज आती है कि हमारा नेता कैसा हो? वीडियो में शांत बैठी हसीन जहां की बेटी आयरा जहां (Aairah Jahan) अपनी टी शर्ट की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं कि "पिंक कलर का". वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में हसीन जहां ने बेटी का नाम भी Aaira Jahan लिखा है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही हसीन जहां ने बेटी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए सबको चौंका दिया था. दरअसल उन्होंने अपनी बेटी का नाम आयरा शमी की जगह आयरा जहां लिखा था. जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि हसीन जहां अपनी बेटी की जिंदगी में उनके पिता मोहम्मद शमी के लिए कोई जगह नहीं रखना चाहतीं. हालांकि इसकी हकीकत क्या है हसीन जहां से बेहतर कोई नहीं समझता.
ZEE SALAAM LIVE TV