Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam845478
photoDetails0hindi

इतने पैसे देकर नए एक्टर्स से पॉर्नोग्राफी कराती थी Gehana Vasishth, अकाउंट से मिले इतने रुपये

नई दिल्ली: गंदी बात वेब सीरीज़ एक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ को शनिवार को मुंबई पुलिस ने पॉर्न वीडियो शूट करने के मामले में गिरफ्तार कर किया है और पुलिस की की हिरासत में हैं.

1/6

बताया जा रहा है कि गहना उन एक्टर्स को अपने जाल में फंसाया करती थी जो नए-नए होते हैं, जो स्ट्रगल कर रहे होते हैं, अभी इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहे होते हैं. 

2/6

जांच में पता चला है कि गहना वशिष्ठ नए एक्टर्स को पैसों का लालच देकर उनसे ये गंदा काम करवाया करती थी. 

3/6

बताया जा रहा है कि गहना का खुद का प्रोडक्शन था और वो एक्टर्स को करीब 20 हज़ार रुपये दिया करती थी. खबरों के मुताबिक गहना के अकाउंट से करीब 36 लाख रुपये में मिले हैं. 

4/6

पुलिस को शक है कि यह पैसा उन्होंने पॉर्न फिल्मों के ज़रिए ही इकट्ठा किया है. क्योंकि उनकी वेबसाइट के ज़रिए पॉर्न वीडियो देखने के लिए यूजर को सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था.

5/6

गहना पर आरोप है कि उन्होंने 85 से ज्यादा फिल्में शूट करने के बाद वेबसाइट पर अपलोड किया है. गहना असली नाम वंदना तिवारी है. उनका जन्म छत्तीसगढ़ के चिमरी गांव में हुआ है. 

6/6

उन्होंने साल 2012 में मिस एशिया बिकिनी का खिताब भी अपने नाम किया है. उन्होंने 80 विज्ञापन, 7 वेबसीरीज और कई फिल्मों में काम किया है.