Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam818177
photoDetails0hindi

अब रैपर बादशाह के साथ धमाल मचाएंगी भोजपुरी सिंगर Akshara Singh, शेयर कीं PHOTOS

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खुबसूरत अदाकारी से सभी के दिलों में जगह बना लेने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह जल्द ही मशहूर सिंगर रैपर बादशाह के साथ नज़र आने वाली हैं. अक्षरा ने ये जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है.

1/5

उन्होंने बादशाह के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है,"बहुत जल्द, बहुत अच्छे इंसान के साथ-सुपर एक्साइटेड." उन्होंने इन तस्वीरों को बादशाह को टैग भी किया है.

2/5

बादशाह अब तक बॉलीवुड की कई चर्चित एक्ट्रेस के साथ एक से एक सुपरहिट गाने दे चुके हैं. यह पहली बार होगा जब वे भोजपुरी इंडस्ट्री के किसी कलाकार के साथ काम करेंगे. इस सिलसिले में अक्षरा चंडीगढ़ बादशाह से मिलने गयीं थीं, जिसके बाद से दोनों के फैंस को उनके गाने का बेसब्री से इंतजार हैं.

यह भी पढ़ें: अब महिलाएं हीं नहीं मर्द भी खा सकेंगे प्रेग्नेंसी रोकने की दवाई, आने वाली है Male Pill

3/5

आपको बता दें कि अक्षरा सिंह खुद भी एक अच्छी सिंगर और परफ़ॉर्मर हैं. यूं कहें कि बीते कुछ सालों में अक्षरा सिंह ने अपने दम पर खुद को भोजपुरी इंडस्ट्री में भी स्थापित कर लिया है. यही वजह है कि जब भी उनका कोई गाना रिलीज होता है तो देखते ही देखते वो हिट हो जाता है.

यह भी देखें: चार महीने का प्रेग्नेंट है यह शख्स, बच्चे का बेसब्री से कर रहा है इंतेजार, वायरल हुईं PHOTOS

4/5

साल 2020 में उनका गाना "इधर आने का नहीं" को 185 मिलियन और "डोंट टच माय हैंड" को 65 मिलियन व्यूज मिले हैं. इसके अलावा उनके दर्जनों ऐसे गाने आये, जिसने मिलियन के आंकड़े को पार किया.

5/5

अब जब वे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-रैपर बादशाह के साथ नजर आएंगी तो देखने वाली बात ये होगी कि दोनों की जोड़ी कितना कमाल कर पाती है. इसका इंतजार बादशाह के ही नहीं, अक्षरा सिंह के फैंस को भी रहेगा.