हरियाणवी सिंगर की इस पुरकशिश आवाज और दिलकश डांस के हो जाएंगे आप कायल, वीडियो देख लोग बोल उठे वाऊ !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam925458

हरियाणवी सिंगर की इस पुरकशिश आवाज और दिलकश डांस के हो जाएंगे आप कायल, वीडियो देख लोग बोल उठे वाऊ !

हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार के वीडियो रिलीज होते ही म्यूजिक की दुनिया में तहलका मचा देते हैं. हाल में रेणुका पंवार का एक नया सॉन्ग “नैनीताल के झुमके’’ को रिलीज किया गया है. इस गाने को यूट्यूब पर जबर्दस्त कामयाबी मिल रही है.

रेणुका पंवार

नई दिल्लीः हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री का एक उभरता हुआ नाम है. आप कह सकते हैं कि वह इस इंडस्ट्री की नई सनसनी है. उनके म्यूजिक अल्बम जबर्दस्त हिट साबित होते हैं. रिलीज होते ही म्यूजिक की दुनिया में तहलका मचा देते हैं. हाल में रेणुका पंवार का एक नया सॉन्ग “नैनीताल के झुमके’’ को रिलीज किया गया है. इस गाने को यूट्यूब पर जबर्दस्त कामयाबी मिल रही है. रेणुका पंवार के इस सॉन्ग को यूट्यूब पर रिलीज हुए अभी सिर्फ तीन दिन हुए है, और इसे सात लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

लिरिक्स, म्यूजिक और आवाज का तड़का 
“नैनीताल के झुमके’’ गीत को रेणुका पंवार ने गाया है और इसमें अमन जाजी और अंजली राघव नजर आ रहे हैं. इस हरियाणवी गाने के लिरिक्स मुकेश जाजी ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक अमन जाजी का है. इस तरह रेणुका पंवार ने एक बार फिर अपने गाने के साथ धूम मचाकर रख दी है. इससे पहले रेणुका पंवार के सॉन्ग ’’52 गज का दामन’’ ने यूट्यूब पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की है और यह 100 करोड़ व्यू के आंकड़े को पर कर चुका है.

फैंस बोले भाईचारा जिंदाबाद 
रेणुका का नया गीत भी बेहद पसंद किया जा रहा है. रेणुका की आवाज के श्रोता कायल हो जाते हैं. खास बात यह है कि उनके वीडियो पर जो कमेंट्स मिल रहे हैं, उनमें ज्यादातर लोगों ने गीत और संगीत की तारीफ की है. कई लोगों ने लिखा है कि भाईचारा जिंदाबाद. क्योंकि गीत और संगीत के रचनाकार दोनों आपस में भाई हैं. वहीं रेणुका के पुरकशिश आवाज की भी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. 

रेणुका को बचपन से है गाने और डांस का शौक 
रेणुका के बारे में खास बात यह है कि अभी वह बेहद कम उम्र यानी सिर्फ 19 साल की हैं. वह बचपन से ही डांस और गीत गााने का शौक रखती थीं. वह अक्सर अपने स्कूल के प्रोग्राम में हिस्सा लिया करती थी. जब वो 10वीं जमात में थी तब उन्होंने अपना पहला गाना “सुन सोनियो” प्रदीप सोनू की म्यूजिक कंपनी में रिकॉर्ड करवाया और यह गाना बहुत हिट हुआ था. इस गाने पर लगभग 137 मिलियन से भी ज्यादा व्यू हो चुके है. इस गाने की वजह से रेणुका पंवार को बहुत पहचान मिली.

Zee Salaam Live Tv 

Trending news