बता दें कि सनीचर के रोज़ अचानक से सना खान की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था. जिसमें वो अपने शौहर मुफ्ती अनस खान का हाथ थामे हुए सीढ़ियों से नीचे आ रही थीं.
Trending Photos
नई दिल्ली: फिल्मी दुनिया को अलविदा और मौलाना मुफ्ती से अनस से शादी के फैसले से सबको हैरान कर देने वाली सलमान खान को एक्ट्रेस सना खान ने शादी की पहली तस्वीर शेयर की है. सना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो लाल रंग का जोड़ा पहने हुए हैं. वहीं उनके शौहर अनस खान भी सना के बराबर में बैठे हुए हैं, जो व्हाइट रंग के लिबास में नज़र आ रहे हैं.
सना ने ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया. अल्लाह के लिए शादी कर ली. इस दुनिया में अल्लाह हमें साथ रखें और जन्नत में दोबारा मिलाये. उसके आगे उन्होंने कुरआन की आयत भी लिखी है. जिसका मतलब है,'फिर तुम अपने रब की किस-किस नेमत को झुठलाओगे.'
बता दें कि सनीचर के रोज़ अचानक से सना खान की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था. जिसमें वो अपने शौहर मुफ्ती अनस खान का हाथ थामे हुए सीढ़ियों से नीचे आ रही थीं. वहीं एक दूसरे वीडियो में वो केक काटती नज़र आ रही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस फेम एजाज खान ने सना खान को मुफ्ती अनस खान से मिलवाया था. अनस गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं. कहा जा रहा है कि इनकी शादी भी सूरत में ही हुई है. इसके साथ-साथ सना खान ने अपना नाम बदलकर Sayied Sana Khan कर लिया है.
Zee Salaam LIVE TV