नहीं रहीं Balika Vadhu की 'दादी सा', Surekha Sikri का 75 वर्ष की उम्र में देहांत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam943324

नहीं रहीं Balika Vadhu की 'दादी सा', Surekha Sikri का 75 वर्ष की उम्र में देहांत

Surekha sikri death: सुरेखा सिकरी ने "बधाई हो" और "बालिका वधु" जैसी कई हिट और पॉपुलर फिल्मों, सीरियल में यादगार रोल निभाए हैं.

File Photo

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का शुक्रवार की सुबह हृदय गति रुकने से इंतकाल हो गया. वह 75 साल की थीं. मीडिया से साझा किए गए एक बयान में अदाकारा के एजेंट विवेक सिधवानी ने बताया कि दूसरे मस्तिष्काघात के बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी बहुत परेशानियां हो रही थीं.  आखिरी वक़्त में उनका परिवार और उनकी देखभाल करने वाले उनके पास थे. सीकरी को पिछले साल सितम्बर में मस्तिष्काघात हुआ था और वह कुछ दिन तक अस्पताल में भर्ती रही थीं. उनके परिवार में अब उनका बेटा राहुल सीकरी है. सीकरी ने हेमंत रेगे से शादी थी.

थिएटर, फिल्म से लेकर टेलीविजन तक शानदार अभिनय की छाप

सीकरी ने थिएटर, फिल्म से लेकर टेलीविजन तक सभी मंचों पर अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ी है. उन्होंने ‘तमस’, ‘मम्मो’, ‘सलीम लंगड़े पे मत रो’, ‘ज़ुबेदा’, ‘बधाई हो’ जैसी फिल्में की और धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में भी नजर आईं. सीकरी आखिरी बार 2020 में ‘नेटफ्लिक्स’ की फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज़’ में नजर आई थीं. अदाकारा ने टेलीविजन पर भी अपनी अदाकरी का लौहा मनवाया उन्होंने ‘सांझा चूल्हा’, ‘कभी कभी’, ‘जस्ट मोहब्बत’, ‘सीआईडी’, ‘बनेगी अपनी बात’ जैसे कई धारावाहिक किए, लेकिन ‘बालिका वधू’ में निभाए उनके ‘दादी सा’ के किरदार को काफी लोकप्रियता मिली.

तीन बार मिल चुका है  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 

1986 में आई फिल्म ‘तमस’ में उनकी अदाकारी के लिए उन्हें अपने करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. 1989 में उन्हें ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया. इसके बाद 1994 में आई फिल्म ‘मम्मो’ के लिए भी उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. 2018 में आई फिल्म ‘बधाई हो’ के लिए उन्हें तीसरी बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 

1978 में ‘किस्सा कुर्सी का’ से फिल्मी करियर की शुरुआत

दिल्ली में जन्मी अदाकारा ने अपना बचपन उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र की पहाड़ियों में गुजारा. उन्होंने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से अपनी स्नातक की पढ़ाई की और फिर 1968 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में दाखिला लिया. 1971 में एनएसडी से पढ़ाई पूरी करने के बाद, सीकरी ने थिएटर में काम करना जारी रखा और एक दशक से अधिक समय तक ‘एनएसडी रिपर्टरी कम्पनी’ से जुड़ी रहीं। वहां, उन्होंने ‘संध्या छाया’, ‘तुगलक’ और ‘आधे अधूरे’ जैसे कई मशहूर नाटक किए. इसके बाद सीकरी ने मुंबई को रुख किया और 1978 में ‘किस्सा कुर्सी का’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news