Video: Oscars के मंच पर जमकर कटा बवाल! Will Smith ने होस्ट को मारा मुक्का; जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1136447

Video: Oscars के मंच पर जमकर कटा बवाल! Will Smith ने होस्ट को मारा मुक्का; जानिए पूरा मामला

will smith punched chris rock: इस घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद लोगों के होश उड़ गए. क्रिस रॉक मुक्का खाने के बाद थोड़ी देर शांत रहे उन्हें समझ नहीं आया कि यह क्या हुआ. 

File Photo

Oscars 2022: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्मिथ ने होस्ट क्रिस रॉक को स्टेज पर जाकर मुक्का मार दिया. खबरों के मुताबिक, होस्ट क्रिस रॉक ने Will Smith की वाइफ के बालों के बारे में कमेंट किया था, जिसपर Will Smith को काफी गुस्सा आ गया. जिसके बाद वह खड़े होकर मंच पर गए और फिर क्रिस रॉक को जोर से मुक्का मार दिया.

विल ने क्रिस को क्यों मारा मुक्का?
दरअसल फिल्म G.I. Jane को लेकर क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ का मजाक उड़ाया था. उन्होंने जेडा के गंजेपन पर कमेंट करते हुए कहा था 'G.I. Jane 2 का इंतजार जेडा नहीं कर सकतीं क्योंकि फिल्म में लीड एक्ट्रेस का लुक गंजा था. जबकि जेडा ने Alopecia नाम की बीमारी की वजह से बाल हटवाए हैं'. सबके सामने वाइफ का यूं मजाक बनना विल को बिलकुल पसंद नहीं आया और उन्होंने चलते शो में स्टेज पर जाकर क्रिस को मुक्का मार दिया और अपना गुस्सा जाहिर किया .

 

 

लोग के होश उड़ गए
इस घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद लोगों के होश उड़ गए. क्रिस रॉक मुक्का खाने के बाद थोड़ी देर शांत रहे उन्हें समझ नहीं आया कि यह क्या हुआ. विल ने उन्हें गुस्से में कहा कि मेरी वाइफ का नाम अपने मुंह से दोबारा मत निकालना और क्रिस ने कहा कि वह ऐसा दुबारा नहीं करेंगे. ऑस्कर्स 2022 के प्रोग्राम में शामिल लोगों के साथ-साथ इवेंट को टीवी पर देखने वाले लोग भी समझ नही पाए कि यह क्या हुआ. देखते देखते सोशल मीडिया पर दोनों ट्रेंड करने लगे. 

यह भी पढ़ें: Will Smith को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, ड्राइव माय कार ने झटका बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब

विल स्मिथ को मिला ऑस्कर अवॉर्ड 
आपको बता दें कि विल स्मिथ को इस साल उनकी फिल्म किंग रिचर्ड के लिए ऑस्कर्स में नॉमिनेट किया गया था. स्मिथ को इस मुवी के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. फिल्म 'किंग रिचर्ड', टेनिस खिलाड़ी 'सेरेना विलियम्स' और 'वीनस विलियम्स' के पिता 'रिचर्ड विलियम्स' की कहानी है. इसमें रिचर्ड का अपने बच्चों को बेहतरीन खिलाड़ी बनाने का जोश और जूनून दिखाया गया है. विल को इस फिल्म के लिए पूरी दुनिया से तारीफे मिल रही है.

 

 

विल स्मिथ ने मांगी माफी
अपने अवॉर्ड को लेते समय विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को मुक्का मारने के लिए सभी से माफी भी मांग ली. उन्होंने कहा, 'मैं एकेडमी से माफी चाहता हूं. और मैं अपने साथी नॉमिनी से भी माफी मांगना चाहता हूं' एक्टिंग असल जिंदगी का आईना होता है. मैं रिचर्ड विलयम्स की तरह सनकी और पागल बाप लग रहा हूं जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकता हैं.

 

Video:

Trending news