Gaza: नए साल पर इजराइल की बेरहमी, 15 फिलिस्तीनियों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2584213

Gaza: नए साल पर इजराइल की बेरहमी, 15 फिलिस्तीनियों की मौत

Gaza: गाजा में नई साल की शुरुआत पर इजराइल ने हमले किए हैं. इन हमलों में 15 लोगों की जान गई है और 25 लोग घायल हुए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें,

Gaza: नए साल पर इजराइल की बेरहमी, 15 फिलिस्तीनियों की मौत

Gaza: फ्रांस 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के जबालिया पर अपने हमले जारी रखे हैं, जिसमें बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को 15 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए. बता दें, इजराइल लगातार जबालिया को निशान बना रहा है.

नए साल पर इजराइल की बमबारी

गाजा की सिविल डिफें एजेंसी ने कहा है कि एक घर को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है. फ्रांस 24 के मुकाबिक, इजरायली सेना ने कहा है कि वह हमास के लड़ाकों को फिर से इकट्ठा होने से रोकने के लिए ये हमले कर रही है.

सर्दी का कहर

एक तरफ जहां इजराइल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है. वहीं दूसरी ओर ठंड से फिलिस्तीनियों के हालात गंभीर बने हुए हैं.  तेज ठंड से बच्चों की जान जा रही है वहीं यूएई ने आगे बढ़कर कई लोगों को एयरलिफ्ट किया है. इजराइल ने सैकड़ों मेडिकल प्रोफेशनल को डिटेन कर लिया है. आईडीएफ ने उन पर हमास के साथ मिले होने इल्जाम लगाया है.

आईडीएफ ने हिजबुल्लाह को बनाया निशाना

इससे एक दिन पहले, दक्षिणी लेबनान में इजरायली सैनिकों ने हथियार भंडारण सुविधा से हथियार एक वाहन में ले जा रहे हिजबुल्लाह दस्ते पर हमला किया था. सेना ने इसकी फुटेज जारी की थी. जिसमें मंगलवार की हड़ताल से ठीक पहले आतंकवादियों को एक इमारत के बाहर खड़ी एक सफेद वैन में हथियार ले जाते हुए दिखाया गया था.

IDF ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादियों की पहचान की है जो हथियारों को जखीरे को लेकर जा रहे थेय खतरे को खत्म करने के लिए, इज़राइल वायु सेना (IAF) ने हथियार भंडारण सुविधा और वाहन दोनों पर हमला किया. IDF इज़राइल और लेबनान के बीच युद्ध विराम समझौते के अनुरूप काम कर रहा है. बता दें, IDF दक्षिणी लेबनान में तैनात है.

Trending news