Hezbollah Attack: हिज़बुल्लाह ने इज़राइल पर बड़ा हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संगठन ने देश पर 320 कत्यूषा रॉकेट दागे हैं. यह हमला सगंठन के टॉप कमांडर की हत्या के बाद हुआ है.
Trending Photos
Hezbollah Attack: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है, उधर हिज़बुल्लाह भी लगातार हमले करता रहता है. लेकिन इस बार संगठन ने एक बड़ा हमला किया है. ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह ने रविवार को कहा कि उसने 11 इजरायली सैन्य ठिकानों पर 320 कत्यूषा रॉकेट दागे हैं. इजरायल ने कहा कि उसने ग्रुप के हमले को नाकामयाब करने के लिए दक्षिणी लेबनान में ये हवाई हमले किए हैं.
लेबनानी आतंकवादी समूह ने कहा कि उसने बेरूत में अपने एक कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए इजरायल पर ड्रोन हमले किए थे. समूह ने कहा कि हमला एक गुणवत्तापूर्ण इज़रायली सैन्य लक्ष्य को निशाना बनाकर किया गया था. इस हमले में दुश्मन की कई जगहों, बैरकों और आयरन डोम प्लेटफार्मों को भी निशाना बनाया गया है.
Hezbollah responds with direct precision attack on Israel.
320+ strikes launched towards Israel in retaliation.
One of these caught on camera moments ago. pic.twitter.com/Rat7mhG35Q
— Mr AP (@MisterAP7) August 25, 2024
हिज़बुल्लाह का कहना है कि यह हमला फ़ौद शुकुर की हत्या की जवाई कार्रवाई है, जो ग्रुप का टॉप कमांडर था. इससे पहले रविवार को इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर अपने पूर्व-आक्रमणकारी हमलों की घोषणा करते हुए कहा कि आतंकवादी ग्रुप हमले की तैयारी कर रहा है.
कई समाचार एजेंसियों के मुताबिक, उत्तरी इज़राइल में हवाई हमले के सायरन बजाए गए. देश के बेन-गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने भी एहतियाती उपाय के तौर पर उड़ानों को डायवर्ट कर दिया. इसके तुरंत बाद हिज़्बुल्लाह ने अपने हमले का ऐलान किया है. उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक बुलाएंगे.
इज़रायली सैन्य प्रवक्ता, रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने रविवार की सुबह कहा, "इन खतरों को दूर करने के लिए एक आत्मरक्षा कार्रवाई में, इज़रायली सेना लेबनान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर रही है, जहां से हिज़्बुल्लाह इज़रायली नागरिकों पर हमले करने की योजना बना रहा था. हम देख सकते हैं कि हिज़्बुल्लाह लेबनानी नागरिकों को खतरे में डालते हुए इज़रायल पर व्यापक हमला करने की तैयारी कर रहा है." उन्होंने बिना विस्तृत जानकारी दिए कहा. हम उन इलाकों में रहने वाले नागरिकों को चेतावनी देते हैं जहां हिज़्बुल्लाह काम कर रहा है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत खतरे से दूर चले जाएं."