UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से एग्जिक्यूटिव असिसटेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन 12 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से एग्जिक्यूटिव असिसटेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत 1033 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 19 अगस्त से शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी एग्जिक्यूटिव असिसटेंट के पदों के लिए यूपीपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2022 तय की गई है. इसके अलावा अभ्यर्थी इस वेबसाइट upenergy.in पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
UPPCL Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 19 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 12 सितंबर 2022
UPPCL Recruitment 2022: जरूरी शैक्षिक योग्यता
भर्ती प्रक्रिया के तहत एग्जिक्यूटिव असिसटेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर रखी हो. इसके अलावा अभ्यर्थी की हिंदी में टाइपिंग स्पीड कम से कम से 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
UPPCL Recruitment 2022: इन स्टेप्स के जरिए करें आवेदन
स्टेप 1 - सबसे पहले अभ्यर्थी इस ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org पर जाएं.
स्टेप 2 - इसके बाद होम पेज पर दिए गए एग्जिक्यूटिव असिसटेंट के टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - अब यहां आप खुद को रजिस्टर करके आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 4 - आवेदन फॉर्म भरने के बाद अंत में आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5 - अब आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.
UPPCL Recruitment 2022: इस प्रकार होगा चयन
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 4 भाग होंगे, जिसमें अभ्यर्थियों से 180 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा भी कुल 180 मार्क्स की होगी. गलत उत्तर देने पर 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.
UPPCL Recruitment 2022: जानें कितनी मिलेगी सैलरी
एग्जिक्यूटिव असिसटेंट के पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 86,100 रुपए सैलरी दी जाएगी.