इनमें से 17 सीटें जम्मू और 17 कश्मीर में हैं. एक सरकारी तरजुमान ने बताया कि डीडीसी चुनावों के अलावा, खाली पड़ी 50 सरपंच सीटों और 216 खाली पंच सीटों के लिए भी वोटिंग होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चौथे मरहले (चरण) के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. जिसमें 249 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला सात लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे. चौथे मरहले में 34 वोटिंग सेंटर्स इलाकों में वोटिंग सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक होगी.
J&K: People await their turn to cast their vote for the ongoing fourth phase of District Development Council (DDC) elections in the Union Territory.
Visuals from a polling booth in Lar town of Ganderbal district. pic.twitter.com/PIHKY8GMX3
— ANI (@ANI) December 7, 2020
इनमें से 17 सीटें जम्मू और 17 कश्मीर में हैं. एक सरकारी तरजुमान ने बताया कि डीडीसी चुनावों के अलावा, खाली पड़ी 50 सरपंच सीटों और 216 खाली पंच सीटों के लिए भी वोटिंग होगी. ये सीटें डीडीसी चुनावी हल्कों के तहत तहत आती हैं.
J&K: People queue up at their respective polling booths as voting for the fourth phase of District Development Council (DDC) elections is underway in the UT today.
Visuals from Budhal and Manjakote.
Polling being held in 34 constituencies - 17 each in Kashmir & Jammu divisions pic.twitter.com/prSCOieqBa
— ANI (@ANI) December 7, 2020
बता दें कि जम्मू-कश्मीर तश्कीले नो (पुनर्गठन) के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं. प्रथम डीडीसी चुनाव के तीन चरणों के लिए 28 नवंबर (51.76 प्रतिशत), एक दिसंबर (48.62 फीसदी) और चार दिसंबर (50.53 प्रतिशत) को वोटिंग हुई थी.
Zee Salaam LIVE TV