Bangladesh News: दुर्गा पूजा में किसने बजाए इस्लामी गाने, इलाके में भारी तनाव
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2468562

Bangladesh News: दुर्गा पूजा में किसने बजाए इस्लामी गाने, इलाके में भारी तनाव

Bangladesh News: बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं.इस बीच बंदरगाह शहर चटगांव में दुर्गा पूजा के मंच पर लोगों के एक समूह ने इस्लामी गाने बजाए है. जिससे इलाके में काफी तनाव है.

Bangladesh News: दुर्गा पूजा में किसने बजाए इस्लामी गाने, इलाके में भारी तनाव

Bangladesh News: बांग्लादेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, बंदरगाह शहर चटगाँव में दुर्गा पूजा के मंच पर लोगों के एक समूह ने इस्लामी गाना गाया है. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ है. चश्मदीदों ने बताया है कि जब भीड़ ने खुद को एक सांस्कृतिक संगठन का सदस्य बताते हुए गुरुवार शाम चटगाँव शहर के जेएम सेन हॉल में गाना चाहा, तो पूजा समिति के एक सदस्य ने इसकी इजाजत दे दी.

चश्मदीदों ने क्या कहा?
चश्मदीदों ने बताया कि पहले संगठन ने एक धर्मनिरपेक्ष गीत गाया, लेकिन दूसरा गीत एक इस्लामी गीत था. उन्होंने कहा कि इस्लामी गीत गाने से हिंदू समुदाय और वहाँ मौजूद हिंदुओं में आक्रोश फैल गया. पूजा समिति के अध्यक्ष असीस भट्टाचार्य ने न्यूज एजेंसी एएनआई को फोन पर बताया, "हम मेहमानों के स्वागत में व्यस्त थे. कुछ लोगों ने इस्लामी गीत गाना शुरू कर दिया."

मामले की हो रही है जांच
उन्होंने घटना की पूरी जानकारी दिए बिना कहा, "प्राधिकरण उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा." वहीं, पुलिस ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं. दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

जेशोरेश्वरी मंदिर से देवी काली का मुकुट चोरी
इससे पहले गुरुवार को सतखीरा के श्यामनगर में जेशोरेश्वरी मंदिर से देवी काली का मुकुट चोरी होने की खबर मिली थी. यह मुकुट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2021 में मंदिर की अपनी यात्रा के दौरान भेंट किया था. चोरी गुरुवार को दोपहर 2.00 बजे से 2.30 बजे के बीच हुई, जब मंदिर के पुजारी दिलीप मुखर्जी दिन भर की पूजा के बाद चले गए. 

द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में सफाई कर्मचारियों ने पाया कि मुकुट देवता के सिर से गायब था. श्यामनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर तैजुल इस्लाम ने कहा, "हम चोर की पहचान करने के लिए मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही हैं." ढाका में भारतीय उच्चायोग ने मुकुट की चोरी की रिपोर्ट पर चिंता व्यक्त की है.

इस मामले उच्चायोग ने क्या कहा?
उच्चायोग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमने 2021 में बांग्लादेश की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्वारा जेशोरेश्वरी काली मंदिर (सतखिरा) को उपहार में दिए गए मुकुट की चोरी की रिपोर्ट देखी है. हम गहरी चिंता व्यक्त करते हैं और बांग्लादेश सरकार से चोरी की जांच करने, मुकुट को बरामद करने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुजारिश की है."

Trending news