Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच युद्ध जारी है. इस जंग में 9 हजार से ज्यादा बेगुनाह लोगों की मौत हो गई है. जंग के बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वरिष्ट सलाहकार और उनके दामाद ने जेरेड कुशनर ने यहूदियों के लिए बड़ी बात कही है.
Trending Photos
Israel Hamas War: हमास और इजराइल जंग के बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वरिष्ट सलाहकार और उनके दामाद ने जेरेड कुशनर ने यहूदियों के लिए बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, "यहूदियों के लिए अमेरिका से ज्यादा सुरक्षित इस्लामिक मुल्क सऊदी अरब है." खुद कुशनर एक यहूदी हैं और उन्होंने सऊदी अरब में एक सम्मेलन के दौरान यह टिप्पणी की है. इस दौरान उन्होंने कहा, "सऊदी अरब ने उन्हें स्वतंत्र रूप से बोलने की इजाजत दी है."
यहां स्वतंत्र रूप से है बोलने की आजादी
'Sunday Morning Futures' नाम से आयोजित सम्मेलन में उन्होंने हिस्सा लिया था. इस सम्मेलन में कुशनर ने कहा, "यह एक बड़ी विडंबना है कि एक अमेरिकी यहूदी के रूप में, आप अभी कोलंबिया यूनिवर्सिटी जैसे कॉलेज कैंपस की तुलना में सऊदी अरब में ज्यादा सुरक्षित हैं. सऊदी ने मुझे स्वतंत्र रूप से बोलने की इजाजत दी है."
इस यूनिवर्सिटी कैंपस में यहूदी स्टूडेंट्स को बनाया था निशाना
अमेरिका में यहूदी विरोधी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे वक्त में कुशनर का यह बयान आया है. हमास और इजाइल जंग की शुरुआत के बाद कुछ फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी कैंपस में यहूदी स्टूडेंट्स को निशाना बनाया था.
हमास-इजराइल जंग ने अमेरिका के समझौते पर फेरा पानी
हमास और इजराइल जंग से पहले अमेरिका की कोशिशों के वजह से सऊदी और इजराइल के बीच एक समझौता होने वाला था. जो दोनों देशों के बीच रिश्ते समान्य होना शामिल था, लेकिन इस जंग ने समझौते की कोशिशों पर पानी फेर दिया है. हालांकि, ट्रंप के दामाद कुशनर को अब भी उम्मीद है सऊदी अरब लास्ट में जाकर शांति के इस पहल में शामिल होगा.
कुशनर ने कही ये बात
उन्होंने कहा, "हां, मेरा मानना है कि सऊदी अरब अमेरिका और इजरायल के साथ समझौते पर आगे बढ़ना चाहेगा. इस समझौते में न केवल इजरायल के साथ साझेदारी शामिल होगी, बल्कि अमेरिका के साथ सऊदी का एक मजबूत गठबंधन भी होगा. अगर अमेरिका सऊदी अरब के करीब नहीं होगा तो सऊदी चीन का रुख करेगा. इस मामले पर चर्चा हो रही है."
Zee Salaam