इस अमेरिकी लीडर निक्की हेली ने अरब मुल्कों पर लगाया बड़ा इल्जाम; कहा- फलस्तीनियों की मदद नहीं कर रहे..
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1917410

इस अमेरिकी लीडर निक्की हेली ने अरब मुल्कों पर लगाया बड़ा इल्जाम; कहा- फलस्तीनियों की मदद नहीं कर रहे..

Israel Palestine War: इजराइल गाजा पट्टी पर लगातार हमला कर रहा है. इस हमेल में 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. अब ऐसे हालात में गाजा पट्टी के लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं. अपनी जान बचाने के लिए वहां के लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में हैं. 

इस अमेरिकी लीडर निक्की हेली ने अरब मुल्कों पर लगाया बड़ा इल्जाम; कहा- फलस्तीनियों की मदद नहीं कर रहे..

Israel Palestine War: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रहा है. अब वहां ऐसा हालात बन गया है कि गाजा पट्टी के लोग पलायन करने पर मजबूर हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदार और रिपब्लिकन पार्टी की लीडर निक्की हेली ने इस्लामिक देशों की निंदा की है. उनका इल्जाम है कि गाजा पट्टी से पलायन करके सुरक्षित स्थानों पर जाने की इच्छा रखने वालों लोगों के लिए मुस्लिम देश अपने दरवाजे नहीं खोल रहे हैं.   

इसके अलावा हेली ने इरान के साथ हुए परमाणु समझौते को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन की भी आलोचना की है, साथ ही तेहरान पर हमास और हिज्बुल्ला को मजबूत करने का इल्जाम लगाया है. उन्होंने रविवार को एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, ‘‘हमें फलस्तीनी लोगों की चिंता करनी चाहिए, खासतौर पर निर्दोष लोगों की, लेकिन अरब देश कहां हैं? कहां हैं वे? कहां है कतर? कहां है लेबनान? कहां है जॉर्डन? कहां है मिस्र ? क्या आप जानते हैं कि हम मिस्र को एक साल में एक अरब से अधिक डॉलर देते हैं? वे अपने दरवाजे क्यों नहीं खोल रहे? वे फलस्तीन के लोगों को क्यों नहीं एक्सेप्ट रहे?’’

उन्होंने ने कहा, ‘‘जनते हैं क्यों? क्योंकि वे हमास को अपने पड़ोस में नहीं चाहते, तो इजराइल अपने पड़ोस में उन्हें क्यों चाहेगा? तो जो हो रहा है उस पर सच्चाई से बात करें. अरब मुल्क फलस्तीनियों की मदद के लिए कुछ नहीं कर रहे, क्योंकि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा कि कौन सही है, कौन अच्छा है, कौन बुरा है और वे अपने मुल्क में ऐसा नहीं चाहते है.’’

हेली ने कहा, "ये इस्लामिक मुल्क अमेरिका पर इल्जाम लगाएंगे. वे इजराइल पर इल्जाम लगाएंगे. कुछ करेंगे नहीं, लेकिन अगर वे चाहें तो इसे रोकने की उनके पास पूरी क्षमता है. उनके पास क्षमता है कि वे हमास से तत्काल उसे रोकने को कहें जो वह कर रहा है.’’

उन्होंने कहा , ‘‘लेकिन आप क्या जानते हैं? कतर हमास और उसके अगुआई के साथ काम करना जारी रखेगा. ईरान इस सब के लिए धन देना जारी रखेगा और कुछ नहीं कहेगा. कौन चुप है? अरब का हर मुल्क खामोश है लेकिन इजराइल पर उंगली उठाएंगे, अमेरिका पर उंगली उठेएंगे. हमास उन्हें नहीं जाने देने के लिए हर संभव प्रयास करेगा, क्योंकि वह चाहता है कि ‘वे सभी मर जाएं."

Zee Salaam

Trending news