डांस करते-करते बीच स्टेज में ही महिला डांसर ने बदल लिए कपड़े, देखिए VIDEO
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam882738

डांस करते-करते बीच स्टेज में ही महिला डांसर ने बदल लिए कपड़े, देखिए VIDEO

लोगों की हंसी के बीच दोनों स्टेज के बीच में आते हैं और जैसे ही गाने का म्यूजिक का शुरू होता है, दोनों डांसर डांस करने लगते हैं. 

डांस करते-करते बीच स्टेज में ही महिला डांसर ने बदल लिए कपड़े, देखिए VIDEO

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कुछ कंटेंट ऐसे होते हैं जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं और शेयर करते हैं. एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक डांसर का है. डांसर अपने साथी के साथ स्टेज पर डांस करते-करते कुछ ऐसा करती है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. 

यह भी देखें: हैरतअंगेज: महिला ने दिया 2 सिर, तीन हाथ और एक शरीर वाली बच्चियों को दिया जन्म

वायरल हो रहे वीडियो में देखा सकता है कि महिला डांसर का साथी स्टेज की साइड में उनका इंतेजार कर रहा होता है. थोड़ी देर इंतेजार के बाद महिला डांसर आती है. जिसे देखकर इंतेजार कर रहा साथी कहता है बताता है कि वो गलत ड्रेस पहनकर आ गई हैं. मतलब उन दोनों की ड्रेस मिलती जुलती नहीं थी. जिसके बाद हंसी के ठहाके छूटने लगते हैं. 

आप भी करते हैं PhonePe का इस्तेमाल तो हो जाएं Alert, एक क्लिक से खाली हो जाएगा अकाउंट

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shirish Kunder (@shirishkunder)

लोगों की हंसी के बीच दोनों स्टेज के बीच में आते हैं और जैसे ही गाने का म्यूजिक का शुरू होता है, दोनों डांसर डांस करने लगते हैं. फिर अचानक कुछ ऐसा होता है कि डांस करते-करते ही महिला की ड्रेस चेंज हो जाती है. खास बात यह है कि महिला की नई ड्रेस उसके साथी की ड्रेस से मिलती जुलती होती है. 

यह भी देखें: Delhi District Court Recruitment 2021:10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, 2 राउंड में होगी परीक्षा

इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही शेयर भी कर रहे हैं. इसके अलावा कमेंट्स बॉक्स में तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 17 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news