Oxygen Tank Leaks: नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक हुआ लीक, अब तक 22 मरीज़ो की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam887992

Oxygen Tank Leaks: नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक हुआ लीक, अब तक 22 मरीज़ो की मौत

Maharashtra Oxygen Tank Leaks: आज करीब 12: 30 बजे नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में मौजूद ऑक्सीजन टैंक से ऑक्सीजन लिकेज होना शुरू हुआ.

Oxygen Tank Leaks: नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक हुआ लीक, अब तक 22 मरीज़ो की मौत

नासिक: रियासत महाराष्ट्र के नासिक में आज एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक (Oxygen Leak in Nashik) होने से बड़ा हादसा हो गया है.  नासिक के जाकिर हुसैन बलदिया अस्पताल में अचानक एक टैंक लीक हो गया. फिर देखते ही देखते पूरे अस्पताल में धुवां फैल गया. इस हादसे में अब तक 22 मरीज़ो की मौत हो चुकी है. उसके अलावा करीब 30 लोगों की हालत निहायत गंभीर बताई जा रही है. 

हादसे की जगह पर म्युनिसिपल कारपोरेशन और फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे पर काबू पा लिया गया है. 

ये भी पढ़ें: राज्य सरकारों, प्राइवेट अस्पतालों को कितने रुपए में मिलेगी कोविशील्ड की एक डोज, Serum Institute ने बाताया

गौरतलब है कि आज करीब 12: 30 बजे नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में मौजूद ऑक्सीजन टैंक से ऑक्सीजन लिकेज होना शुरू हुआ. उस वक्त अस्पताल में 150 में से 25 मरीज वेंटिलेटर पर थे. इमने 22 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 30 की हालत काफी गंभीर है.  इस हादसे पर रद्देअमल जाहिर करते हुए म्युनिसिपल कमिश्नर कैलाश जाधव ने कहा कि कसूरवारों के बख्शा नहीं जाएगा. उन पर कत्ल का केस दर्ज काराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: West Bengal Election: ईद के दिन वोटिंग पर ओपोजीशन पार्टियों का फूटा गुस्सा, एलेक्शन कमीशन पर लगाया ये आरोप

रियासती हुकूमत करेगी जांच
रियासत के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने मुंबई में मीडिया से कहा, 'हमारे पास मौजूद जानकारी के मुताबिक, नासिक के अस्पताल में 11 मरीजों की मौत हो गई जो वेंटिलेटर पर थे. पहले उस टैंक से धुवां देखा गया जिससे मरीजों को ऑक्सीजन की फरहमी की जा रही थी.' उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले की जांच करेगी और जांच के बाद बयान जारी करेगी. 

Zee Salam Live TV:

Trending news