VIDEO: दिल्ली-NCR में भारी बारिश से टूटा 13 साल का रिकॉर्ड, लबालब पानी से डूबी सड़कें, ऑरेंज अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam969829

VIDEO: दिल्ली-NCR में भारी बारिश से टूटा 13 साल का रिकॉर्ड, लबालब पानी से डूबी सड़कें, ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हो रही भारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन जगह-जगह जलजमाव और धीमे ट्रैफिक ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

Dehi Rain (ANI)

नई दिल्ली: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने शनिवार को बताया कि दिल्ली में 139 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो गत 13 साल में अगस्त महीने में 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा बारिश है. आईएमडी ने इसके साथ ही शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

ऑफिसरों ने बताया कि कौमी दारुल हुकूमत के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई जिससे पारा लुढ़क गया और दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के लिए मानक माने जाने वाले सफरदजंग वेधशाला के आंकड़ों के मुताबिक दारुल हुकूमत में शुक्रवार सुबह आठ बजकर 30 मिनट से लेकर शनिवार सुबह आठ बजकर 30 मिनट (24 घंटे की अविध) के बीच 139 मिमी बारिश दर्ज की गई है जबकि रिज केंद्र में 149.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: मुनव्वर राना ने तालिबान से की महर्षि वाल्मिकी की तुलना, लखनऊ में FIR दर्ज

उन्होंने बताया कि यह कम से कम 13 साल में पहली बार हुआ है जब अगस्त महीने में एक दिन में इतनी बारिश दर्ज की गई है. अब तक दिल्ली में अगस्त महीने के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश होने का रिकॉर्ड 184 मिमी है जो दो अगस्त 1961 को दर्ज की गई था.

ऑफिसरों ने बताया कि बारिश की वजह से कौमी दारुल हुकूमत का कम से कम तापमान आम तौर से तीन डिग्री सेल्सियस कम, 23.8 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत है. मौसम के माहिरीन का अंदाज़ा है कि शनिवार दिन में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. शहर में ज्यादा तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: क्या झूटा है तालिबान का माफी का दावा, अल्पसंख्यक समुदाय के नौ लोगों के हत्या का लगा इल्जाम

आईएमडी ने दिल्ली के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जबकि रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश की वजह से मिंटो ब्रिज, मूलचंद अंडरपास और आईटीओ सहित कई इलाकों में जलजमाव की सूरते हाल भी पैदा हो गई है. जलजमाव की वजह से दिल्ली यातायात पुलिस ने कई अंडरपास को बंद कर दिया है और संबंधित जानकारी ट्विटर के माध्यम से लोगों को दे रही है. वहीं, दिल्ली में भारी बारिश वजह से हवा के मायार में सुधार हुआ है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news