इसके अलावा अगर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 44,157 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,16,80,626 लोग ठीक है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों में काफी दिन भारी कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 25,072 नए केस सामने आए जो कि पिछले 160 दिनों में सबसे कम है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 389 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल मरने वालों की तादाद 4,34,756 पहुंच गई है.
इसके अलावा अगर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 44,157 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,16,80,626 लोग ठीक है. फिलहाल देशभर में 3,33,924 एक्टिव मरीज हैं.
बीते 24 घंटे में देश में 12,95,160 कोरोना टेस्ट किए गए. ICMR के मुताबिक 22 अगस्त तक देश में 50,75,51,399 टेस्ट हो चुके हैं.
वहीं अगर दुनियाभर के आंकड़ों की बात करें तो इस वक्त पूरी दुनिया में 21.17 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक 44.3 लाख से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. इसके अलावा कुल 4.92 अरब लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए है.
सोमवार की सुबह अपने ताजा अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 211,798,109, 4,430,661 और 4,922,316,113 हो गई है.
ZEE SALAAM LIVE TV