मरकज़ी वज़ारते सेहत ने बताया कि मुल्क में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3.18 लाख हो गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में सोमवार को कमी देखी गई. पिछले 24 घंटे में 30,256 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि कल रिपोर्ट हुए मामलों की तुलना में 1.6 फीसदी कम है.रविवार को 30,773 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, मार्च 2020 के बाद से अब तक का सबसे निचला स्तर है.
मरकज़ी वज़ारते सेहत की तरफ से जारी आकड़ों के मुताबिक, अब जेरे इलाज कोरोना मरीजों का आंकड़ा घटकर 3 लाख 18 हजार 181 पर पहुंच गया है जो कि बीते 183 दिनों में सबसे कम है. कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 97.72 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में 43,938 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,27,15,105 लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बोल्ट की खतरनाक गेंद, सुरेश रैना का विकेट भी गया और बल्ला भी टूटा, देखिए VIDEO
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 295 कोरोना के मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,45,133 लोगों की वायरस की वजह से जान जा चुकी है. रोजाना सबसे ज्यादा मामले केरल से आ रहे हैं. केरल में 24 घंटे में 19,653 नए मामले दर्ज हुए जबकि इस दौरान 152 लोगों की मौत हुई.
वज़ारते सेहत की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के बाद महाराष्ट्र इंफेक्शन के सबसे ज्यादा आंकड़ों में दूसरे मकाम पर है. ये दो राज्य टॉप पर हैं, जहां से सबसे ज्यादा मामले रिकॉर्ड हो रहे हैं. जबकि दूसरी टॉप रियासतों में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: काम की खबर: अब जेब में रखकर नहीं घूमना होगा DL और RC, केंद्र सरकार ने खत्म की बाध्यता
वहीं, देश में बीते 24 घंटों के दौरान 37 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की ख़ुराक दी गई है जबकि देश में अब तक 80 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की ख़ुराक दी जा चुकी हैं.
Zee Salaam Live TV: