Delhi: 2021 में आज मिले शहर में Corona के सबसे कम केस, एक्टिव मामलों की तादाद में भी भारी गिरावट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam935648

Delhi: 2021 में आज मिले शहर में Corona के सबसे कम केस, एक्टिव मामलों की तादाद में भी भारी गिरावट

Delhi corona case: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 132 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इस मोज़ी वबा से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 14,08,699 हो गया है.

Delhi: 2021 में आज मिले शहर में Corona के सबसे कम केस,  एक्टिव मामलों की तादाद में भी भारी गिरावट

नई दिल्ली: कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली में  कोरोना वायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामलों में काफी तेज़ी से कमी आई है. दिल्ली हुकूमत की जानिब से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में सिर्फ 50 के करीब नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में ये लगातार पांचवां दिन है जिसमें 100 से कम कोरोना के मामले मिले हैं.

दिल्ली में हालिया दिनों कोरोना इंफेक्शन रेट सबसे से कम स्तर पर है. अब इंफेक्शन रेट 0.09 फीसदी हो गई है. आज दिल्ली में 2021 के दौरान कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में दो मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,997 हो गया है. 54 नए मामलों के साथ कोरोना के मरीज़ो की कुल तादाद 14,34,608 हो गई है. जबकि होम आइसोलेशन में 281 मरीज हैं.  एक्टिव कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.06 फीसदी रही. रिकवरी रेट पहली बार 98.19 फीसदी हुआ. वहीं पिछले साल अप्रैल के बाद से यह पहली बार है जब शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 1,000 से नीचे आई है.

ये भी पढ़ें: पीपुल्स अलायंस के नेता बोले, "जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल किए बिना विधानसभा चुनाव नहीं होने चाहिए’’

वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 132 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इस मोज़ी वबा से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 14,08,699 हो गया है. दिल्ली में फिलहाल कंटेनमेंट जोन की तादाद 695 है जबकि कोरोना का डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

ये भी पढ़ें: वसीम रिज़वी का एक और विवादित बयान, ओवैसी को बताया भारत का बग़दादी

मामलों में कमी के साथ ही बढ़ी लापरवाही 
दिल्ली में कोरोना को मामलों में कमी के साथ ही यहां के लोगों में लापरवाई भी बढ़ती जा रही है. इसका हम बाज़ार में लगी लोगों की भीड़ से लगा सकते हैं. दिल्ली में  लाजपत नगर, सरोजनी नगर, सदर बाजार समेत तकरीबन दर्जनभर बाजार ऐसे हैं जहां में इन दिनों लोग भारी लापरवाही कर रहे हैं. इसी लापरवाही को देखते हुए सोमवार को एक बार फिर से लाजपत नगर मार्केट को बंद कर दिया है. कोविड नियमों की खिलाफवर्जी को लेकर यह कार्रवाई की गई है. अब जब तक अगले आदेश नहीं आ जाते तब तक बाजार बंद ही रहेंगे.

Zee Salaam Live TV:

Trending news