जम्मू-कश्मीर: 65 साल की उम्र में मां बनी महिला, 80 साल के पति ने बताई पूरी कहानी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam813762

जम्मू-कश्मीर: 65 साल की उम्र में मां बनी महिला, 80 साल के पति ने बताई पूरी कहानी

महिला के पति का नाम हाकिम दीन बताया जा रहा है. जो करीब 80 बरस के हैं. हाकिम ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी को अस्पताल में दाखिल कराया था.

फाइल फोटो

पूंछ: जम्मू-कश्मीर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल पूंछ की रहने वाली एक महिला 65 साल की उम्र मां बनी है.  जिसके बाद महिला के नाम जम्मू-कश्मीर की सबसे ज्यादा उम्र में मां बनने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. हालांकि ऐसा नहीं कि यह महिला पहली बार मां बनी है, उसका एक 10 साल का बेटा भी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन में सुअर की चर्बी! सियासी चश्मे से न देखें: मौलाना रशीद फिरंगी महली

महिला के पति का नाम हाकिम दीन बताया जा रहा है. जो करीब 80 बरस के हैं. हाकिम ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी को अस्पताल में दाखिल कराया था. जहां उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. इससे पहले 10 साल पहले उनके घर पेटा पैदा हुआ था और अब घर में बेटी के आ जाने के बाद परिवार के सब लोग खुश हैं. 

यह भी पढ़ें: पति से बोली पत्नी,"तलाक दे दो लेकिन नहीं पहनूंगी जींस और न ही नांचूंगी"

इस मामले में पुंछ के सीएमओ ने बताया कि फिलहाल वह महिला सबसे ज्यादा उम्र में मां बनने वाली है. अक्सर महिलाएं 47 साल की उम्र तक ही मां बन पाती हैं लेकिन यह अनोखा मामला सामने आया है. 

यह भी पढ़ें: शादी का एक महीना पूरा होने पर सना खान को पति से मिला खास Gift, देखिए PHOTOS

Zee Salaam LIVE TV

Trending news