Coronavirus Update: अचानक बढ़ी मरने वालों की तादाद, एक दिन में 6148 लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam917361

Coronavirus Update: अचानक बढ़ी मरने वालों की तादाद, एक दिन में 6148 लोगों की हुई मौत

भारत में कोरोना के हर रोज नए मामले 1 लाख से कम हो गए हैं साथ की बुधवार तक मरने वालों की तादाद में कमी देखने को मिल रही थी लेकिन गुरुवार को अचानक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बहुत तेजी से उछाल मार गया.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के हर रोज नए मामले 1 लाख से कम हो गए हैं साथ की बुधवार तक मरने वालों की तादाद में कमी देखने को मिल रही थी लेकिन गुरुवार को अचानक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बहुत तेजी से उछाल मार गया. दरअसल पिछले 24 घंटों में 6100 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 

गुरुवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 94,052 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामलों की तादाद 2,91,83,121 पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 6148 लोगों की मौत हुई है. जबकि बुधवार को 2219 लोगों की मौत हुई थी. अब तक देशभर में कुल 3,59,676 लोगों की मौत हो चुकी है. 

यह भी देखिए: अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने गाया गाना, तभी निरहुआ ने बीच में ही कर डाला मूड खराब, देखें वायरल VIDEO

हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,51,367 कोरोना मरीजों ने वायरस को शिकस्त दी है. जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 2,76,55,493 पहुंच गई है और अभी भी देशभर में 11,67,952 मरीजों का ईलाज चल रहा है. वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 23,90,58,360 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि देशभर में 9 जून तक 37,21,98,253 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 20,04,690 टेस्ट बुधवार को किए गए हैं. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news