Delhi, Dwarka,rape: महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. FIR दर्ज होने के बाद जांच अधिकारी ने होटल के प्रशासन विभाग से संपर्क किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में 3 जून को एक फाइव स्टार होटल में एक महिला के साथ कथित तौर पर रेप किया गया था. बताया जा रहा है कि पीड़िता महिला डेटिंग ऐप के जरिए संपर्क में आई थी. आरोपी हैदराबाद का रहने वाला है और फिलहाल फरार है. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह 27 मई को एक डेटिंग ऐप पर आरोपी मोहक गुप्ता से मिली थी. कुछ बातचीत के बाद, उन्होंने अपने नंबरों का आदान-प्रदान किया और मिलने का फैसला किया. महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 30 मई को, वे एक बड़े होटल में गए, जहां नशे वाली चीज पिलाई गई.
A woman was allegedly raped in a five-star hotel in Delhi's Dwarka area on 3rd June. The accused & victim came in contact through a dating app. The accused is a resident of Hyderabad & is currently absconding. Police are conducting raids in search of the accused: Delhi Police
— ANI (@ANI) June 10, 2022
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. FIR दर्ज होने के बाद जांच अधिकारी ने होटल के प्रशासन विभाग से संपर्क किया और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. अधिकारी ने कहा, 'आरोपी फिलहाल फरार है और हम उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पूजा हेगड़े के साथ फ्लाइट में हुई बदतमीजी, एक्ट्रेस ने ट्विटर पर बताई आपबीती
डीसीपी (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, “एक महिला की शिकायत मिलने के बाद बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था, जो पहले एक दुकान में काम करती थी. उसने आरोप लगाया कि वह टिंडर ऐप पर आरोपी से मिली थी और फिर वह द्वारका के एक होटल में गई जहां उसके द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किया गया. उसके बाद आरोपी ने उसकी कॉल का जवाब नहीं दिया और उसने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.
Zee Salaam Live TV: