137 दिनों बाद पेट्रोल-डीजल ने फिर से दिया झटका, नई कीमतें जानकर उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1130709

137 दिनों बाद पेट्रोल-डीजल ने फिर से दिया झटका, नई कीमतें जानकर उड़ जाएंगे होश

दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 96.21 रुपये /लीटर हो गया, वहीं डीजल की कीमत 87.47 रुपये /लीटर हो गया है. अगर बात मुंबई की जाए तो पेट्रोल 110.82 रुपये /लीटर पर आ गया है और डीजल 95 रुपये /लीटर पर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल 105.51 रुपये /लीटर और डीजल 90.62 रुपये /लीटर पर आ गया है. चेन्नई में पेट्रोल 102.16 रुपये /लीटर हो गया है और डीजल 92.19 रुपये /लीटर हो गया है. 

137 दिनों बाद पेट्रोल-डीजल ने फिर से दिया झटका, नई कीमतें जानकर उड़ जाएंगे होश

Petrol Diesel Price Hike: चुनाव के नतीजे आने के बाद से यह अटकले लगाई जा रही थी कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा होगा और इतने दिनों से जो संभावना जताई जा रही थी वह आज सच हो गया. आज पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं. और कहीं ना कहीं रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते ग्लोबल तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. जिसका असर अपने देश में भी पेट्रोल डीज़ल के दामों में ये तेजी देखने को मिली है. पेट्रोल और डीजल में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अब से रोजाना कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 

यह भी पढ़े: दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शूरू, कीमत जान आप भी रह जाएंगे दंग

इससे पहले 4 नवंबर को बढ़ी थी कीमत

आपको बता दें कि 137 दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है इससे पहले 4 नवंबर को भारत में ईंधन के दामों में इजाफा हुआ था. आज सुबह से ही लागू होंगी नई कीमत 

 

क्या है पेट्रोल-डीजल की नई कीमत

दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 96.21 रुपये /लीटर हो गया, वहीं डीजल की कीमत 87.47 रुपये /लीटर हो गया है. अगर बात मुंबई की जाए तो पेट्रोल 110.82 रुपये /लीटर पर आ गया है और डीजल 95 रुपये /लीटर पर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल 105.51 रुपये /लीटर और डीजल 90.62 रुपये /लीटर पर आ गया है. चेन्नई में पेट्रोल 102.16 रुपये /लीटर हो गया है और डीजल 92.19 रुपये /लीटर हो गया है. 

 

बाकि शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली के करीब NCR के नोएडा शहर में पेट्रोल 95.29 रुपये /लीटर से बढ़कर 96.09 रुपये /लीटर और डीजल की कीमत 86.80 रुपये /लीटर से 87.60 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 रुपये /लीटर से बढ़कर 96.09 रुपये /लीटर और डीजल की कीमत 86.80 रुपये /लीटर से 87.60 रुपये /लीटर हो गया है. 

क्यों बढ़ी है कीमत ?
ऐसा कहा जा रहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. और कुछ वक्त पहले ही कच्चे तेल की कीमतों में 40 फीसद की उछाल देखी गई थी. कच्चे तेल की कीमत 81 डॉलर से बढ़कर 130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी. 

मार्च में लोगों ने जमकर खरीदा पेट्रोल-डीजल
आंकड़ो की मानें तो बीते 15 मार्च तक 12.3 लाख टन पेट्रोल बिका है और ये आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 18 फीसद ज्यादा है. लोगों को पहले से ही आशंका थी कि कीमतों में इजाफा होगा इसलिए लोगों ने मार्च के महीने में ही खूब पेट्रोल खरीदा. वहीं बात अगर डीजल की करे तो 1 से 15 मार्च के बीच 5.3 लाख टन डीजल भी बिका है.

Video:

Trending news