योगी के खुश होने पर ओवैसी ने ली चुटकी, कहा- 'फिरंगियों की तारीफ के इतने भूखे कि...'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1761910

योगी के खुश होने पर ओवैसी ने ली चुटकी, कहा- 'फिरंगियों की तारीफ के इतने भूखे कि...'

Asaduddin Owaisi: फांस में प्रदर्शन पर एक लड़के ने मांग की कि यहां सीएम योगी को भेजा जाए. ओवैसी ने इसे फर्जी ट्वीट बता कर योगी पर टिप्पणी की है.

योगी के खुश होने पर ओवैसी ने ली चुटकी, कहा- 'फिरंगियों की तारीफ के इतने भूखे कि...'

Asaduddin Owaisi: फ्रांस में इन दिनों एक लड़के को गोली मारे जाने के बाद से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. यहां के सुरक्षाबलों ने 400 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. ऐसे में प्रो. एन जॉन कैम नाम के एक ट्विटर अकाउंट से ये कहते हुए पोस्ट शेयर की गई कि "भारत को फ्रांस में दंगों की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए यूपी के सीए योगी आदित्यनाथ को भेजना चाहिए. वह 24 घंटे के भीतर दंगों को रोक देंगे." कुछ सोशल मीडिया अकाउंट ने यह दावा किया कि यह अकाउंट फर्जी है.

यूपी सीएमओ ने किया ट्वीट

इस ट्वीट को यूपी सीएमओ की तरफ से यह कहते हुए रीट्वीट किया गया है कि "जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में दंगा भड़काता है, अराजकता फैलती है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुनिया सांत्वना तलाशती है और उत्तर प्रदेश में महाराज जी की ओर से स्थापित कानून एवं व्यवस्था के परिवर्तनकारी "योगी मॉडल" को ढूंढती है."

fallback

योगी पर ओवैसी ने ली चुटकी

इस पर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी और AIMIM चीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "भाई, भाई, भाई! फिरंगियों की तारीफ के इतने भूखे हैं कि किसी फर्जी अकाउंट के ट्वीट से खुश हो रहे हैं?" ओवैसी ने आगे कहा कि "झूठे एनकाउंटर, गैर-कानूनी बुलडोजर कार्यवाही और कमजोरों को निशाना बनाना कोई परिवर्तनकारी नीति नहीं है, ये जम्हूरियत का विनाश है. योगी मॉडल का सच तो हमने लखीमपुर खीरी और हाथरस में देखा था."

यह भी पढ़ें: UCC पर सबसे अलग है नकवी की राय, जानें मुस्लिम भाजना नेता ने क्या कहा?

क्या है पूरा मामला?

ख्याल रहे कि फ्रांस में 27 जून को एक लड़के के मौत गोली लगने से हो गई थी. इसके बाद यहां  दंगे भड़के. खबरों के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस ने कार के अंदर 17 साल के नाहेल नाम के लड़के को गोली मार दी थी. लड़का अफ्रीकी मूल का था. हालांकि पुलिस का कहना है कि लड़के के पास लाइसेंस नहीं था और वह पुलिस को कुचलना चाहता था.

Zee Salaam Live TV:

Trending news