एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा शासन वाले राज्यों में होने वाले एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए इसे कानून और संविधान का एनकाउंटर बताया है.
Trending Photos
नई दिल्ली/ हैदराबादः एआईएमआईएम के सद्र और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज निजामाबाद की एक मस्जिद में खिताब करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंनें झांसी में अतीक अहमद के बेटे और उसके सहयोगी के एनकाउंटर पर सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन एनकाउंटर पर उन्होंने सवाल उठाए हैं. ओवैसी ने कहा है कि जो काम अदालत का है, उसे अदालत को ही करने देना चाहिए नहीं तो इंसाफ का निजाम चरमरा जाएगा.
ओवैसी ने कहा है कि एनकाउंटर हमेशा संविधान और कानून का होता है. यह अदालतों का एनकाउंटर है. अगर पुलिस ही फैसला करने लगेगी तो तो ये संविधान, कानून, कोर्ट, जज और वकील क्यों बनाए गए हैं. अगर गोलियों से ही इंसाफ होगा तो फिर अदालतों को बंद कर दो..
औवैसी ने कहा कि अगर आरोपियों और अपराधियों को गोली मारना ही इंसाफ है, तो क्या पुलिस हरियाणा में जुनैद और नासीर के हत्यारों को भी गोलीमार कर इंसाफ करेगी. वहां भी भाजपा की सरकार है. क्या वहां की पुलिस नासीर और जुनैद के हत्यारों का एनकाउंटर करेगी? वह ऐसा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि वह सिर्फ अपराधियों का धर्म देखकर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हैं. नासीर और जुनैद के हत्यारों में अब तक सिर्फ एक को पकड़ा गया है और 9 आरोपी फरार हैं.
ओवैसी ने कहा कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ काम कर रही है. जब उनके लोग मुसलमानों के गली मोहल्ले से यात्रा लेकर निकलते हैं, तो मुसलमान और इस्लाम को गाली देते हैं. वह मदरसे में आग लगाते हैं. मुसलमान के घरों पर बुल्डोजर चलाते हैं. अल्पसंख्यकों के वजीफे बंद करते हैं. ओवैसी ने कहा कि भाजपा सरकार ने मुस्लिम छात्रों को मिलने वाले मौलाना आजाद स्कॉलरशिप बंद कर दिया है.
आवैसी ने वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण पर भी तंज कसते हुए कहा कि वह जब अमेरिका जाती हैं, तो वहां कहती हैं कि भारत के मुसलमान खुश हैं, क्योंकि वह आबादी में पाकिस्तान के मुसलमान से भी ज्यादा हैं. ओवैसी ने कहा कि हमारी मंत्री कुछ भी बोल देती हैं. वह भारत की बेइज्जती करती हैं बाहर जाकर... भारत का पाकिस्तान से भला कौन से मुकाबला हैं. हम विश्वगुरु देश हैं और पाकिस्तान से मुकाबला करेंगे?
Zee Salaam