Akhilesh Yadav dissolved National State Executive: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. पार्टी ने ये फैसला रामपुर औरआजमगढ़ के उपचुनाव में हार के बाद लिया है.
Trending Photos
लखनऊ: लोकसभा उपचुनावों में के बाद समाजवादी पार्टी में बड़ा फेर बदल किया जा रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तत्काल प्रभाव से प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. हालांकि, इस कदम का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लकिन समझा यही जा रहा है कि हालिया उपचुनाव में मिली हार के बाद पार्टी हार के कराणों का जायजा ले रही है और अखिलेश यादव पार्टी का फिर पुनर्गठन करना चाहते हैं.
समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने तत्काल प्रभाव से सपा उ.प्र. के अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय,राज्य, जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने तत्काल प्रभाव से सपा उ.प्र. के अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय,राज्य, जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 3, 2022
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से पीटीआई ने कहा, "पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस रही है और पूरी ताकत के साथ भाजपा से मुकाबला करने के लिए संगठन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.'
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही कार्यकारिणी भंग करने की संभावना जताई जा रही थी. बताया जा रहा है कि पार्टी कार्यपरिषद के सम्मेलन के बाद नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम अपनी जिम्मेदारी को जारी रखेंगे. वहीं, दूसरी तरफ से हाल हुए उपचुनाव में भी पार्टी को कड़ी हार का सामना करना पड़ा. सपा के गढ़ रामपुर और आज़मगढ़ में हुए लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की.
ये वीडियो भी देखिए: Video: पटना के एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू व्यक्ति का किया अंतिम संस्कार