Road Accident in Bareily: जानकारी के मुताबिक, यह घटना फतेहगंज पश्चिमी के दिल्ली बरेली हाइवे पर हुआ है. मरने वाले सभी लोग पीलीभीत के रहने वाले हैं.
Trending Photos
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले के फतेहगंज थाना इलाक़े में मंगलवार की सुबह एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. एएनआई के मुताबिक, दिल्ली से मरीज़ लेकर पीलीभीत जा रही एक एंबुलेंस डिवाइडर तोड़कर एक मिनी ट्रक में घुस गई. हादसे में मरीज़ की भी मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना फतेहगंज पश्चिमी के दिल्ली बरेली हाइवे पर हुआ है. मरने वाले सभी लोग पीलीभीत के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से एंबुलेंस अपने रास्ते से भटककर डिवाइडर के पार जाकर मिनी ट्रक से भिड़ गई.
Uttar Pradesh | Seven people died in a collision between an ambulance and canter vehicle in Fatehganj Police Station area of Bareilly. Details awaited. pic.twitter.com/GkIEiL54Kt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 31, 2022
वहीं, बरेली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि फतेहगंज पश्चिम थाना इलाके में दिल्ली से आ रही एक एंबुलेंस सड़क पार करते हुए एक डीसीएम (छोटा ट्रक) से टकरा गई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ह. घटनास्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पहुंच कर जानकारी ली.बताया जा रहा है कि एंबुलेंस चालक को नींद आ गई, जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मौत पर शोक जताया है.
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 31, 2022
वहीं राज्य सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरे दुख का इज़हार किया है. सीएम ने इस हादसे में मारे गए लोगों की आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.
Zee Salaam Live TV: