MP News: 2 लाख से अधिक की राशि से भरा बैग ऑटो में भूले श्रद्धालु को ऑटो चालक अफजल ने दो घंटे में लौटाया. अफजल की इमादारी के मिसाल की चर्चा जोरों शोरो पर है. श्रद्धालु 60 दर्शनार्थियों को लेकर धार्मिक यात्रा पर निकले हुए थे.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में ऑटो चालक मोहम्मद अफजल ने इमानदारी की एक बहुत बड़ी मिसाल पेश की है. ऑटो चालक की इमानदारी की चर्चा जोरों शोरो पर है. दरअसल चालक ने पैसे से भरे बैग को दो घंटे के अंदर लौटा दिया.
ये वाक्या कोटा राजस्थान से दो श्रद्धालू 60 दर्शनार्थियों को लेकर धार्मिक यात्रा पर निकले हुए थे. सभी रात्रि ठहराव के लिए निर्मल अखाड़ा में रूके. और सभी धार्मिक यात्री इसी ऑटो में सवार होकर के निकले लेकिन दोनों गोपाल मंदिर पहुचें तो अपना बैग उसी ऑटो में भूल गए. कुछ देर बाद ऑटो चालक अफजल की जैसे ही नज़र बैग पर पड़ी तो उसने खोल कर देखा तो उसमें कुछ रूपये और कागजात पड़े हुए हैं. अफजल बैग लेकर श्रद्धालूओं के परिवार से मिले और फिर उसके बाद सिर्फ दो घंटे में बैग को दोनों के पास सही सलामत पहुंचा दिए.
प्रेगनेंसी में खजूर खाने से होते हैं ये 10 बड़े फायदे
दरअसल, धार्मिक नगरी में हर दिन बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इसी बीच, यहां पर श्रद्धालु ऑटो और ई रिक्शा का सहारा लेते हैं. ऐसे में अफजल ने अपने इमानदारी का मिसाल पेश कर सभी को इंसानियत को संदेश दे रहा है. इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है.
ऑटो चालक की उम्र लगभग 60 वर्षीय है.नाम मोहम्मद अफ़ज़ल पिता का नाम मोहम्मद हुसैन गुट्टी है अफजल कई सालों से ऑटो चलाकर जीवन-यापन कर रहे हैं. अफजल के ऑटो का नंबर है MP 13 R 3213 है. अफजल ने मीडिया से बात चीत में कहा, "मैंने श्रद्धालुओं को निर्मल अखाड़ा मुरलीपुरा से गोपाल मंदिर के लिए ऑटो में बैठाया था. दोनों श्रद्धालु गोपाल मंदिर उतरे और बैग ऑटो में भूल गए बैग में रखी रसीद पर लिखे नंबर पर हमने कॉल किया तो श्रद्धालु से संपर्क हुआ और श्रद्धालुओं को सुरक्षित मात्र 02 घण्टे में बैग लौटा दिया".
इनाम लेने से किया मना
"ऑटो में पड़े बैग धन्ना लाल वालिद राम चन्द्र अहीर कोटा के रामगंजमंडी स्तिथी गांव रिछि के रहने वाला था. धन्ना लाल अपने साथी के साथ 60 लोगों को लेकर धार्मिक यात्रा पर निकले हैं. सुबह महाकाल बाबा के दर्शन किए अब ओंकारेश्वर के लिए रवाना हो गए हैं. धन्ना लाल ने बताया कि बैग में श्रद्धालुओं का 2 लाख से अधिक रूपये थे जिसे ऑटो में भूल गए थे. 2 हजार रु ऑटो चालक को इनाम के तौर पर दिए लेकिन ऑटो चालक ने मना कर दिया".