कमर्शियल LPG की फिर बढ़ी कीमत; उपभोक्ताओं पर पड़ेगी मंगाई की मार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1987260

कमर्शियल LPG की फिर बढ़ी कीमत; उपभोक्ताओं पर पड़ेगी मंगाई की मार

शुक्रवार यानि 1 दिसम्बर 2023, को विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 4.6% की कटौती देखी गई है वहीं  19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 21 रुपये का इजाफा हुआ है

कमर्शियल LPG की फिर बढ़ी कीमत; उपभोक्ताओं पर पड़ेगी मंगाई की मार

New Delhi- विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में शुक्रवार को 4.6 प्रतिशत की कटौती की गई और वहीं कमर्शियल  इस्तेमाल वाले 19 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर (LPG) का दाम 21 रुपये बढ़ाया गया है.आपको बता दें की जहाँ कमर्शियल सिलेंडर के दामो को बढाया गया है वहीँ  घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) का दाम 903 रुपये पर ही कायम रखा गया है.
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, देश की  राजधानी दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत पहले के 1,11,344.92 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 1,06,155.67 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. ऑयल कंपनियों ने पैट्रोलियम-गैस उत्पादों की कीमतों को रिव्यू करने के बाद कॉमर्शियल उपयोग की एलपीजी की दरें भी बढ़ा दी हैं. होटल और रेस्तरां जैसे प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल किए जाने वाले कमर्शियल एलपीजी की कीमत 1,775.50 रुपये से बढ़कर 1819 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर हो गई है.

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने की समीक्षा 
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत का कहना है की कंपनियों ने 20.50 रुपए से कीमत बढ़ने के बाद 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल सिलेंडर अब  1819 रुपए में बाजार में मिलने लगेगा. उनका कहना था कि नवंबर से अब तक कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस की कीमतों में तीसरी दफे  बदलाव किया है. उन्होंने यह भी बताया कि एक नवंबर को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर भी 101 रुपए की दर बढ़ा दी गई थी मगर 16 नवंबर को कंपनियों ने फिर से कीमतों को घटाया और 57 रुपए प्रति सिलेण्डर की कमी की. आज फिर से रिव्यू करे जाने के बाद कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें फिर से बढाई गयी. इस रिव्यू में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नही किया गया है. आज भी घरेलू उपयोग का 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 906.50 रुपये में उपलब्ध है.

Trending news