Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2328097

Azam Khan के Resort पर चला बुलडोज़र, BJP विधायक आकाश सक्सेना ने की थी अपील

Buldozer Action on Azam Khan Resort: आज़म खान के रिसोर्ट पर एक्शन हुआ है. विधायक आकाश सक्सेना ने शिकायत करते हुए कहा था कि यह रिसोर्ट अवैध जमीन पर बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर

Azam Khan के Resort पर चला बुलडोज़र, BJP विधायक आकाश सक्सेना ने की थी अपील

Buldozer Action on Azam Khan Resort: समाजवादी पार्टी लीडर आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब उनके रिसोर्ट पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बिलडोज़र चला दिया है. शहर के BJP विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया है.

कोर्ट में की थी शिकायत

जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार सदर की कोर्ट में वाद दायर किया गया था. इसमें कहा गया था कि रिसोर्ट मे खाद के गड्ढों की 0.038 हेक्टेयर जमीन है, जिसका गाटा नंबर 164 है. कोर्ट के आदेश पर पैमाइश कराई कराई थी, जिसके बाद बात सामने आई कि यह जमीन खाद के गड्ढों की है.

आज़म खान के रिसोर्ट पर कार्रवाई

कोर्ट ने इस कब्जे को हटाने के लिए यह आदेश दिए हैं. आदेश का पालन करते हुए प्रशसन जेसीबी लेकर रिसोर्ट पहुंची और कब्जे को हटाने के प्रोसेस की शुरुआत की और अवैध निर्माण को हटाया गया. बता दें कि शहर के विधायक आकाश सक्सेना ने कुछ दिन पहले पत्र लिखकर रिमाइंडर भी भेजा था और प्रशासन से गुहार लगाई थी वह इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

Add Zee News as a Preferred Source

4 साल पहले का है मामला?

अवैध कब्जे का मामला चार साल पहले आया था. 2021 में तहसीलदार कोर्ट में वाद दायर किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने इसे हटाने के आदेश दिए थे. इस आदेश के खिलाफ 2021 में ही आजम खान ने राजस्व परिषद में डिस्पूट दायर किया था. लेकिन उन्हें परिषद से राहत नहीं मिल पाई थी.

29 जून 2024 को तहसीलदार सदर के कानूनगो ने 1 हफ्ते के अंदर अवैध कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया था, हालांकि कब्जे को नहीं हटाया गया. इसके बाद आकाश सक्सेना ने उप जिला अधिकारी को खत लिखकर इस अवैध कब्जे को हटवाने की बात कही थी.

About the Author
author img
Sami Siddiqui

समी सिद्दीकी उप्र के शामली जिले के निवासी हैं, और 6 से दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. राजनीति, मिडिल ईस्ट की समस्या, देश में मुस्लिम माइनॉरिटी के मसले उनके प्रिय विषय हैं. इन से जुड़ी सटीक, सत्य ...और पढ़ें

TAGS

Trending news