बिलगेट्स और शाहरुख से लेकर राहुल गांधी तक दुनियाभर के 4 लाख VIPs का ट्विटर ने छीना ब्लू टिक बैज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1662275

बिलगेट्स और शाहरुख से लेकर राहुल गांधी तक दुनियाभर के 4 लाख VIPs का ट्विटर ने छीना ब्लू टिक बैज

ट्विटर ने ब्लू टिक के लिए मासिक 650 रुपये की मांग की थी और शुल्क अदा न करने पर अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की चेतावनी जारी की थी. अग मंगजवार से वह ऐसे सभी खातों से ब्लू टिक हटा रहा है, जिन्होंने इसके लिए शुल्क अदा नहीं किया है. 

बिलगेट्स और शाहरुख से लेकर राहुल गांधी तक दुनियाभर के 4 लाख VIPs का ट्विटर ने छीना ब्लू टिक बैज

नई दिल्लीः दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद कहा था कि वह ब्लू टिक के लिए हर माह पैसे चार्ज करेंगे. पहले लोगों को लगा कि यह ऐसे ही हवाई घोषणा साबित होगी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से ट्विटर ब्लू टिक धारियों को पैसे के लिए मेल भेज रहा था. पैसे नहीं देने पर उसने ब्लू टिक हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. ट्विटर ने शुक्रवार को अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य भारतीय हस्तियां के ब्लू टिक हटा दिए हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली प्रियंका गांधी, रोहित शर्मा के ट्विटर अकाउंट से सत्यापित ब्लू टिक हटा दिए गए हैं.
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, तमिलनाडु के एम के स्टालिन और बिहार के नीतीश कुमार सहित कई अन्य मुख्यमंत्रियों ने भी अपने सत्यापित ब्ल ूटिक आइकन खो दिए. अजय देवगन, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, काजोल, माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा और अनिल कपूर के भी ब्लू टिक छीन लिए गए हैं.

बिल गेट्स और हिलेरी क्लिंटन ने भी खो दिया अपना ट्विटर ब्लू टिक 
ट्विटर ने न सिर्फ भारतीय हस्तियों के ब्लू टिक हटाए हैं बल्कि बिल गेट्स, हिलेरी क्लिंटन प्रियाना चोपड़ा जोनास समेत दुनिया भर के लगभग 4 लाख से ज्यादा यूजर्र के ब्लू टिक हटा दिए हैं. अरबपति परोपकारी बिल गेट्स, पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोरसी और अरबपति जॉर्ज सोरोस अमेरिका में कुछ लोकप्रिय नाम हैं जिन्होंने विरासत ब्लू टिक खो दी है. अन्य बड़े नामों में पोप, बेयॉन्से, किम कार्दशियन और ओपरा विनफ्रे भी शामिल हैं.

क्या होता है ब्लू टिक और क्या थे इसके फायदे 

गौरतलब है कि ब्लू टिक को स्टेटस सिंबल के रूप में माना जाता था, लेकिन अक्टूबर में 44 बिलियन अमरीकी डॉलर में ट्विटर को खरीदने वाले एलन मस्क ने, ट्विटर पर ब्लू टिक सत्यापान के लिए 650 रुपये मासिक शुल्क की मांग की थी. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने ब्लू टिक के लिए सालाना 6,800 रुपये की रियायती वार्षिक योजना भी पेश की थी. ट्विटर ने 2009 में ब्लू चेक मार्क सिस्टम की शुरुआत की ताकि उपयोगकर्ताओं को यह पहचानने में मदद मिल सके कि मशहूर हस्तियां, राजनेता, कंपनियां और ब्रांड, समाचार संगठन और सार्वजनिक हित के अन्य खाते वास्तविक हैं और वह फेक या पैरोडी खाते नहीं हैं. कंपनी पहले सत्यापन के लिए शुल्क नहीं लेती थी. मस्क ने शुरू में सत्यापन के लिए 20 अमेरिकी डॉलर मासिक चार्ज करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन बाद में इसे घटाकर 8 अमेरिकी डॉलर कर दिया था. उन्होंने पहले कहा था कि सत्यापित खाते अप्रैल की शुरुआत में अपना बैज खो देंगे, लेकिन छंटनी अभी शुरू हुई है. कुछ मशहूर हस्तियों ने कहा कि वे ट्विटर को पूरी तरह से छोड़ देंगे, जबकि अन्य ने बदलाव को खारिज कर दिया लेकिन भुगतान करने से इनकार कर दिया है. 

Zee Salaam

Trending news