Bael Fruit benefits: बेल का शरबत गर्मियों में खूब इस्तेमाल किया जाता है. कुछ लोग इसे ठंडक के लिए पीते हैं तो कुछ इसे स्वाद के लिए पीते हैं. आज हम आपको बेल के फायदों के बारे में बताने वाले हैं.
Trending Photos
Bael Fruit benefits: बेल फल हम सबने देखा है और चखा भी. अकसर लोग बेल का शरबत पीना पसंद करते हैं क्योंकि यह तासीर में ठंडा होता है और यह सेहत के लिए भी एक बेहतरीन ऑप्शन होता है. बेल का शरबत गर्मियों में ही देखने और पीने को मिलता है. बेल के शरबत का इस्तेमाल लोग जिस्म को ठंडा रखने के लिए करते हैं और साथ ही पाचनक्रिया को बेहतर बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है.
बेल का शरबत पेट में हुए दस्त कराने वाले बैक्टीरियल इन्फेक्शन को खत्म करने का काम करता है. बेल के अंदर Tannins नाम का एक कंपाउंड पाया जाता है जो बैक्टीरिया को खत्म करता है और पाचनक्रिया को दुरुस्त करता है.
आपको बता दें बेल का शरबत डाइजेशन को दुरुस्त करता है और यह अलसर पेशेंट्स के लिए काफी फायदेमंद है. जिन लोगों को कब्ज की दिक्कत है वह बेल शरबत का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह कब्ज में भी राहत देता है
बेल का शरबत स्किन के लिए भी बेहतरीन चीज है. यह स्किन पर होने वाले बैक्टीरियल, फंगल इन्फेक्शन को पनपने नहीं देता है और स्किन को साफ बनाता है. स्किन से जुड़े फायदों के लिए बेल के शरबत का रोजाना सेवन करें.
आपको जानकर हैरानी होगी कि बेल एक नेचुरल ब्लड प्यूरिफाइर का काम करती है. यह शरीर को नेचुरली डिटोक्सिफी करती है और किडनी और लीवर से जुड़ी बीमारी नहीं होने देती.
बेल काफी फायदेमंद फल है, इसके बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते. आप इसे खा सकते हैं या फिर इसका शरबत बना कर भी उपयोग कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल कुछ लोग मुरब्बे के तौर पर भी करते हैं.
Zee Salaam Live TV