इस काम में किसी भी तरह का नुकसान न हो और आस-पास की दूसरी इमारतों को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए बाहर से आई एक्सपर्ट टीम ने जगह का मुआयना किया.
Trending Photos
प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहम की जायदाद पर प्रयागराज इंतेज़ामिया की कार्रवाई जारी है. अतीक अहमद की अब तक 11 इमारतों पर सरकारी बुल्डोज़र चल चुका है जबकि 10 जायदाद को ज़ब्द कर लिया गया है. इसके अलावा इंतेज़ामिया बाहुबली की एक और इमारत को गिराने की तैयारी में है. इस बार इंतेज़ामिया बुल्डोज़र के ज़रिए नहीं बल्कि गोला बारू (डायनामाइट) के ज़रिए अतीक अहमद की करोड़ों की बेशकमती इमारत को ज़मींदोज़ करेगा.
इस काम में किसी भी तरह का नुकसान न हो और आस-पास की दूसरी इमारतों को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए बाहर से आई एक्सपर्ट टीम ने जगह का मुआयना किया. इस एक्सपर्ट टीम की निगरानी में ही बारूद से अतीक की जायदाद को गिराने का काम पूरा किया जाएगा. शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर अंदावा इलाके में अतीक अहमद की चार बीघा जमीन है. यहां उसने कोल्ड स्टोरेज बनवा रखा है.
जिस जमीन पर कोल्ड स्टोरेज बना है वह अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन के नाम पर है. माफिया ऐलान किये जाने के बाद हुकूमती अमले ने अतीक के खिलाफ जब गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की तो इस जमीन की भी पड़ताल की गई. जांच में साफ हुआ कि ज़मीन अतीक की बीवी के नाम ज़रूर है लेकिन कोल्ड स्टोरेज की तामीर के लिए प्रयागराज डवेलपमेंट अथॉरिटी से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी.
डीएम ने बगैर नक्शे के बने इस कोल्ड स्टोरेज को दो हफ्ते पहले गैरकानूनी तामीर ऐलान कर ज़मींदोज़ का हुक्म जारी किया. तीन दिन पहले बुलडोजर और जेसीबी लगाकर इसके गिराने का अमल शुरू किया गया लेकिन दो दिनों में जब 10 फीसदी हिस्सा भी नहीं गिर पाया तो प्रयागराज इंतेज़ामिया ने इसे बारूद से जमींदोज करने का फैसला लिया.
Zee Salaam LIVE TV