UP Elections: लखनऊ की अवाम ने वोट के बदले नेताओं से मांगी ये अनोखी चीज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1083862

UP Elections: लखनऊ की अवाम ने वोट के बदले नेताओं से मांगी ये अनोखी चीज

UP Assembly Elections: राज्य चुनाव कार्यालय ने अब समस्या का संज्ञान लिया है और जिला इंतजामिया को समस्या के समाधान के लिए जल्द कदम उठाने का हुक्म दिया है. जिले के एक अधिकारी ने कहा कि वे एक लंगूर को उसके मालिक के साथ गांव भेजेंगे. लंगूर के होने से बंदर भाग जाएंगे.

 

अलामती तस्वीर

लखनऊ: लखनऊ के बाहरी इलाके मलिहाबाद के चैना गांव ने चुनाव के लिए एक अनूठी मांग रखी है. लोगों ने कहा कि जब तक गांव से बंदरों को बाहर नहीं निकाला जाएगा, वे चुनाव का बॉयकॉट करेंगे.

चाएना गांव में करीब 650 की आबादी में करीब 300 मतदाता हैं. मकामी बाशिंदे जितेंद्र दीक्षित ने कहा, "इस चुनाव के लिए 'बंदर भगाओ, वोट पाओ' हमारा नारा है. यहां बंदर एक बड़ी परेशानी है. पिछले एक हफ्ते सप्ताह में एक दर्जन से ज्यादा लोगों और बच्चों को बंदरों ने काटा है." "बंदरों ने रसोई पर हमला  किया और खाना खराब कर दिया. हम बच्चों को घर के अंदर रखने के लिए मजबूर हैं. लोग बंदरों से डर के रह रहे हैं. इंतजामिया से हमारी अपील पर भी कोई ध्यान नहीं दिया है."

यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: महात्‍मा गांधी की पुण्य तिथि पर PM मोदी करेंगे ‘मन की बात’, बापू पर कर सकते हैं चर्चा

राज्य चुनाव कार्यालय ने अब समस्या का संज्ञान लिया है और जिला इंतजामिया को समस्या के समाधान के लिए जल्द कदम उठाने का हुक्म दिया है. जिले के एक अधिकारी ने कहा कि वे एक लंगूर को उसके मालिक के साथ गांव भेजेंगे. लंगूर के होने से बंदर भाग जाएंगे.

इस बीच, ग्रामीण चाहते हैं कि बंदरों को पकड़कर किसी दूसरे जंगल में छोड़ दिया जाए. दीक्षित कहते हैं, "लंगूर एक अस्थायी उपाय हो सकता है लेकिन हम चाहते हैं कि बंदर पकड़े जाएं, न कि केवल भगाए जाएं, क्योंकि वे जल्द से जल्द वापस लौट आएंगे.'

Video:

Trending news