बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने दावा किया है कि मुख्तार अंसारी से बाराबंकी के कई लोगों के साथ साठगांठ की तस्दीक की गई है, जल्द ही कसूरवारों को जेल भेजा जाएगा
Trending Photos
लखनऊ. जबरन वसूली और धोखाधड़ी के इल्जाम में बांदा जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से एम्बुलेंस केस में बाराबंकी एसआईटी ने जेल में पहुंचकर पूछताछ की है. जराया के मुताबिक, एसआईटी की टीम मुख्तार से पूछताछ के लिए बुध को बांदा जिला जेल पहुंची थी, जहां मुख्तार से दो दिन तक पूछताछ की गई. एसआईटी टीम मुख्तार अंसारी से पूछताछ कर जुमेरात को बाराबंकी लौट गई. पुलिस जराया के मुताबिक एसआईटी टीम की पूछताछ में मुख्तार अंसारी के बाराबंकी के कुछ लोगों से रिश्ते होने के सबूत मिले हैं, जिसमें कुछ रीयल स्टेट कारोबारियों के साथ दीगर लोग भी मुख्तार के करीबी पाए गए हैं.
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने जुमे को दावा किया है कि मुख्तार अंसारी से बाराबंकी के कई लोगों के साथ साठगांठ की तस्दीक की गई है और कई सबूत हासिल हुए हैं, जिसकी तहकीकात कर जल्द ही कसूरवारों को जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें : दिल्ली HC से सुशील कुमार को मिला बड़ा झटका, मीडिया ट्रायल पर मां की अर्ज़ी हुई खारिज
मामले में भाजपा की अलका राय का नाम
अंसारी को जबरन वसूली के एक मामले में गुजिश्ता 31 मार्च को पंजाब की रोपड़ जेल से एम्बुलेंस से मोहाली की अदालत में पेश किया गया था, जिस पर बाराबंकी जिले की नंबर प्लेट लगी थी. बाराबंकी में 2 अप्रैल को एम्बुलेंस के दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया था. यह एम्बुलेंस डॉक्टर अलका राय के नाम से रजिस्टर्ड थी जिसके बाद सहायक राज्य सड़क परिवहन अधिकारी ने मोहतरमा राय के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. अलका राय भाजपा गोरक्ष प्रांत की महिला मोर्चा की महामंत्री व श्याम संजीवनी अस्पताल, बलिया मोड़ की मालकीन हैं.
नकली दस्तावेज पर एम्बुलेंस का रजिस्ट्रेशन
इस मामले में पुलिस ने अलका राय समेत दो अफराद को 20 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि एसआईटी की जांच के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं. राय पर फर्जी दस्तावेज के बिना पर एम्बुलेंस का पंजीकरण कराने का इल्जाम है. मामला सामने आने के बाद मोहतरमा राय ने कहा था कि अंसारी ने उनसे कागजात पर जबरन दस्तखत करवाए थे. राय के बयान के बिना पर बाराबंकी पुलिस ने अंसारी के खिलाफ साजिश और जालसाजी का मामला दर्ज किया और मामले की जांच एसआईटी के सुपुर्द की है.
Zee Salam Live Tv