फिलहाल पहले टैस्ट मुकाबिला 5 फरवरी यानी शुक्रवार से चेन्नई में खेला जा रहा है. इसके अलावा BCCI के शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया अप्रैल से मई तक इंडिया प्रीमियर लीग (IPL) की 14वां सीज़न खेलेगी
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बाद अब चीज़े आम होती जा रही है. कोरोना की वजह से दुनिया भर में क्रिकेट भी बंद था लेकिन अब धीरे-धीरे हालात सुधरने के बाद क्रिकेट शुरू हो चुका है. इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का अगले दो साल का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम एक साल भी ज्यादा समय तक लगातार क्रिकेट खेलेगी.
यह भी देखें: कश्मीर की कली बनी पंजाब की "कैटरीना", बादशाह के साथ वादियों में पहुंची Shehnaaz Gill
फिलहाल इंग्लैड की टीम भारत आई हुई है. टीम इंडिया और इंग्लैड के बीच 4 टेस्ट, 5 T-20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. फिलहाल पहले टैस्ट मुकाबिला 5 फरवरी यानी शुक्रवार से चेन्नई में खेला जा रहा है. इसके अलावा BCCI के शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया अप्रैल से मई तक इंडिया प्रीमियर लीग (IPL) की 14वां सीज़न खेलेगी.
➤ जून-जुलाई 2021
⦿ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
⦿ भारत VS श्रीलंका (3 वनडे, 5 टी-20)
⦿ एशिया कप
➤ जुलाई 2021
⦿ भारत VS जिम्बाब्वे (3 वनडे)
➤ जुलाई-सितंबर 2021
⦿ भारत VS इंग्लैंड (5 टेस्ट)
➤ अक्तूबर 2021
⦿ भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (3 वनडे, 5 टी-20)
➤ अक्तूबर-नवंबर 2021
⦿ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप
➤ नवंबर से दिसंबर 2021
⦿ भारत VS न्यूजीलैंड (2 टेस्ट, 3 टी-20)
⦿ भारत VS दक्षिण अफ्रीका (3 टेस्ट, 3 टी-20)
⦿ 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल:
➤ जनवरी-मार्च 2022
⦿ भारत VS वेस्टइंडीज (3 वनडे, 3 टी-20)
⦿ भारत VS श्रीलंका (3 टेस्ट, 3 टी-20)
➤ अप्रैल-मई 2022
⦿ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022)
➤ जून 2022
⦿ साल 2022 जून में कोई सीरीज़ नहीं होगी.
➤ जुलाई-अगस्त 2022
⦿ भारत VS इंग्लैंड (3 वनडे, 3 टी-20)
⦿ भारत VS वेस्टइंडीज (3 वनडे, 3 टी-20)
➤ सितंबर 2022
⦿ एशिया कप
➤ अक्तूबर से नवंबर 2022
⦿ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया)
➤ नवंबर से दिसंबर 2022
⦿ भारत VS बांग्लादेश (2 टेस्ट, 3 टी-20)
⦿ भारत VS श्रीलंका (5 वनडे)
➤ जनवरी 2023
⦿ भारत VS न्यूजीलैंड (3 वनडे, 3 टी-20)
➤ फरवरी से मार्च 2023
⦿ भारत VS ऑस्ट्रेलिया (4 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी-20)
➤ अप्रैल-मई 2023
⦿ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)
➤ अक्तूबर 2023:
⦿ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप
ZEE SALAAM LIVE TV