इंडिया और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के मैच से पहले सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आज 24 अगस्त को में पाकिस्तान और भारत India vs Pakistan) के बीच मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई (Dubai) में खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच होने वाले इस मैच के लिए सिर्फ़ इंडिया (India) में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान (Pakistan) में भी उतसुक्ता है. सभी लोग शाम 7:30 बजे तक अपने काम को निपटाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि भारत और पातिस्तान के दरमियान होने वाला मैच देख सकें.
इसी मैच से पहले सलमान खान (Salman Khan) और आयुश शर्मा (Ayush Sharma) का एक 29 सैकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनो टीम इंडिया को बधाई देते दिख रहे हैं. वीडियो में सलमान खान कहते दिखाई देते हैं कि अगर मेरा कोई शूटिंग का प्लान नहीं हुआ तो मैं ज़रूर इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला मैंच देखूंगा. वहीं अरबाज़, पापा और सोहेल तो यह मैच ज़रूर देखेंगे ही.
वीडियो
.@BeingSalmanKhan & Aayush Sharma have some #Antim words before #INDvPAK!
Grab the #MaukaMauka to catch the analysis before the EPIC clash, only on #Byjus #CricketLIVE:
Today, 2:30 PM onwards | Star Sports & Disney+Hotstar#LiveTheGame #MaukePeChhakka #Buy1Break1Free pic.twitter.com/WyAnQEOPfo
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 24, 2021