Khwaja Moinuddin Chishti Dargah: बिहार के सीएम नीतीश कुमार हर साल अजमेर शरीफ के लिए चादर पेश करते हैं. इस साल बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तरफ से पूर्व अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान आस्था की चादर पेश करने अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे.
Trending Photos
Nitish Kumar Present Chadar For Ajmer Dargah: बिहार के सीएम नीतीश कुमार हर साल अजमेर शरीफ के लिए चादर पेश करते हैं. इस साल बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तरफ से पूर्व अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान आस्था की चादर पेश करने अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे. जहां उन्होंने नीतीश कुमार के हक में कामयाबी और और सूबे में अमन खुशहाली और तरक्की की दुआ भी मांगी. सूफी हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमातुल्लाह अलेही की बारगाह से नीतीश कुमार और जमा खान का खानदान बेहद अकीदत रखता है. यही वजह है कि अक्सर जमा खान अपने परिवारजनों के साथ हजरत ख्वाजा साहब के आस्ताना पर हाजिरी देते रहते हैं. दरगाह में जमा खान को सैय्यद अनवर सादाअत फरीदी ने जियारत कराई और दस्तारबन्दी करके तबर्रुक तकसीम किया.
दरगाह में हाजिरी देने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जमा खान ने बताया कि, नीतीश कुमार के कहने पर अजमेर दरगाह में चादर पेश करने आये हैं. जमा खान ने कहा कि, सीएम नीतीश कुमार बिहार की जनता के लिए फलाही- तरक़्क़ी के काम अंजाम देते हैं. यही वजह हैं कि, बिहार और मुल्क के हक में नीतीश कुमार ने इंडिया इत्तेहाद के लिए पहला कदम बढ़ाया था. जबकि उन्होंने कभी एक खानदानी सियासत पर तवज्जो नहीं दी, बल्कि पूरे बिहार को अपना खानदान समझ कर तमाम धर्मों के हक़ में कामों को अंजाम दिया है. जमा खान की दरगाह जियारत के दरमियान तारागढ़ दरगाह के सदर हारून खान, ज़ाकिर हुसैन, जावेद खान समेत कई बीजेपी लीडरान भी मौजूद रहे.
बता दें कि, नीतीश कुमार 28 जनवरी को बिहार के 9वें सीएम के तौर पर शपथ ली थी. नीतीश कुमार के साथ आठ और मंत्रियों ने हलफ लिया था. इसमें सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के बतौर डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली है. महागठबंधन से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने आरजेडी के जरिए किए फैसलों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, पिछली सरकार में हुई गड़बड़ियों की जांच कराई जाएगी.