Bihar News: एनडीए में सीट बटवारें में रालोजपा को एक भी सीट नहीं मिलने पर पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी को 17, जदयू को 16, एलजेपी को पांच सीटें दी गईं. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Bihar News: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी अब लोकसभा इलेक्शन नहीं लड़ेंगी, बल्कि एनडीए के कैंडिडेट्स को समर्थन करेगी. रालोजपा के चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने आज यानी 30 मार्च को यह ऐलान किया है.
पीएम मोदी को बताया अपना नेता
पारस ने 30 मार्च को सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है. पीएम नरेन्द्र मोदी हमारे भी लीडर हैं और उनका फैसला हमारे लिए सर्वोपरि है. उनकी अगुआई में एनडीए पूरे मुल्क में 400 से ज्यादा सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से सरकार बनायेगी."
हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है!
माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है एवं उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से #NDA की सरकार बनेगी..@AmitShah @JPNadda pic.twitter.com/FqyjNzxFbi— Pashupati Kumar Paras (मोदी का परिवार) (@PashupatiParas) March 30, 2024
40 सीट जीतने का किया दावा
उन्होंने आगे लिखा कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने में उनकी पार्टी का पूर्ण समर्थन है और रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी टैग किया है. पारस के इस फैसले से साफ है कि अब वे अपने भतीजे और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान का भी हाजीपुर में समर्थन करेंगे.
नहीं मिली थी एक भी सीट
वाजेह हो कि एनडीए में सीट बटवारें में रालोजपा को एक भी सीट नहीं मिलने पर पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी को 17, जदयू को 16, एलजेपी को पांच सीटें दी गईं. इसके अलावा हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट दी गई थी.
पारस ने हाजीपुर से इलेक्शन लड़ने का किया था ऐलान
इसके बाद रालोजपा ने पारस के हाजीपुर से इलेक्शन लड़ने का ऐलान किया था. इसके साथ ही कहा यह भी जा रहा था कि वह महागठबंधन से भी इलेक्शन लड़ सकते है, लेकिन महागठबंधन में भी उनकी पार्टी को स्थान नहीं मिला.