UP Politics: समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP पर इल्जाम लगाया है कि वह समाज को आपस में लड़ाने का काम करती है.
Trending Photos
UP Politics: समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP पर नफरत की राजनीतिक करने का इल्जाम लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा समाज को आपस में लड़ाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कुछ भी करें लेकिन उनके खिलाफ कुछ भी नहीं होगा.
आजमगढ़ को अपमानित करते हैं
अखिलेश यादव ने विरोध कर रहे पहलवानों को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने एक प्रोग्राम में कहा कि "हमारी परम्पराएं एक दूसरे से जुड़ी हैं, हमारी संस्कृति मिलीजुली है, हम मिलजुल कर रहते हैं, लेकिन बीजेपी के लोग आजमगढ़ को अपमानित करते रहते हैं."
सपा ने कारोबार को बढ़ावा दिया
अखिलेश यादव ने कहा कि "समाजवादी सरकार में हमने बुनकरों के लिए मुबारकपुर में एक स्थान बनाया, जिससे बुनकर भाई अपना कारोबार बढ़ा सके. भदोही में हमने कारपेट बाजार बनाया. लखनऊ के शिल्प ग्राम में शाम-ए-अवध बुनकरों का बाजार बनाया. इसी तरह से नोएडा में बुनकर भाइयों को सबसे कीमती जमीन दी थी. बुनकर बाजार बनाया, जिससे इनकी मदद हो लेकिन बीजेपी सरकार ने बुनकरों से बिजली की रियायत छीन ली है."
यह भी पढ़ें: बृज भूषण के खिलाफ नाबालिग पहलवान ने वापस ली शिकायत: सूत्र
भाजपा के लोगों पर नहीं होती कार्रवाई
अखिलेश यादव ने इल्जाम लगाया है कि "बीजेपी भेदभाव करती है, बीजेपी के नेता चाहे जितनी गुंडई, बदमाशी करें उन पर कार्रवाई नहीं होती है. बीजेपी सरकार में उनकी पार्टी के लोगों के सौ खून माफ हैं, वहीं गरीब, पिछड़ा, मुसलमान और समाजवादी लोगों पर बुल्डोजर चलाया जाता है."
ट्रेन हादसे पर बोले अखिलेश
ओडिशा ट्रेन हादसे पर तंज करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि "ट्रिपल इंजन की सरकार में तीन ट्रेनें लड़ गईं. इसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई. इसका जवाब कौन देगा. नए उपकरण बनाने के दावे किए गए थे. सरकार कह रही थी कि ट्रेन हादसे रोकने के लिए सुरक्षा कवच बनाया गया है, लेकिन यह काम नहीं आया"
Zee Salaam Live TV: