BSF Result 2023: जारी हुआ एएसआई (स्टेनो) और एचसी (मिन) रिजल्ट; आसान तरीके से करें चेक
Advertisement

BSF Result 2023: जारी हुआ एएसआई (स्टेनो) और एचसी (मिन) रिजल्ट; आसान तरीके से करें चेक

BSF Result 2023: बीएसएफ रिजल्ट 2023 जारी हो गया है उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें ये रिजल्ट एएसआई (स्टेनो) और एचसी (मिन) के लिए जारी हुआ है.

BSF Result 2023: जारी हुआ एएसआई (स्टेनो) और एचसी (मिन) रिजल्ट; आसान तरीके से करें चेक

BSF Result 2023: बीएसएफ रिजल्ट 2023 जारी हो गया है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट  पर फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट का ऐलान किया है. जो उम्मीदवार 21 December 2022 से 28 January 2023 के बीच हुए एग्जाम का रिजल्ट आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. ये रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में मौजूद होगा. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परिणाम अनंतिम (Provisionally) रूप से प्रकाशित किया गया है. यदि किसी भी स्तर पर कोई दिक्कत पाई जाती है या किसी चीज का पता चला जाता है, तो ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी तत्काल रद्द कर दी जाएगी.

बीएसएफ रिजल्ट 2023 जारी

आपको जानकारी के लिए बता दें ये रिजल्ट एएसआई (स्टेनो) और एचसी (मिन) के लिए जारी किए गए हैं.  हम आपको रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका बनाने वाले हैं. को चलिए जानके हैं कैसे डाउनलोड करें बीएसएफ रिजल्ट 2023.

कैसे डाउनलोड करें बीएसएफ रिजल्ट 2023 (BSF Result 2023)

जो उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करना चाहके हैं वह आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर विजिट करें.  होम पेज पर ही आपको "Recruitment" का ऑप्शन दिखाई देगा. जिसके बाद रिजल्ट पर क्लिक करें. इसके बाद आपको मांगी हुई जानकारी भरनी होगी. जैसी ही आप सब्मिट पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने रिजल्ट सामने आ जाएगा. इसे आप डाउनलोड करना ना भूलें.

जो उम्मीदवार इस टेस्ट में पास हुए हैं वह रिटन या लिखित टेस्ट दे पाएंगे. जिसके लिए एडमिट कार्ड और दूसरी डिटेल आपको आने वाले दिनों में मिल जाएगी. 

Trending news