कैमरामैन ने दुल्हन के साथ कर दी ऐसी हरकत कि दूल्हे ने जड़ दिया थप्पड़, देखिए VIDEO
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam843356

कैमरामैन ने दुल्हन के साथ कर दी ऐसी हरकत कि दूल्हे ने जड़ दिया थप्पड़, देखिए VIDEO

सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो फोटूशूट के दौरान कैमरामेन दुल्हन के ऐसी हरकत करने की कोशिश करता है जिससे दुल्हन के दूल्हे को गुस्सा आजाता है.

कैमरामैन ने दुल्हन के साथ कर दी ऐसी हरकत कि दूल्हे ने जड़ दिया थप्पड़, देखिए VIDEO

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो फोटो शूट के दौरान कैमरामेन दुल्हन के ऐसी हरकत करने की कोशिश करता है जिससे दुल्हन के दूल्हे को गुस्सा आजाता है. और वो कैमरामैन को थप्पड़ जड़ देता है. 

यह भी पढ़ें: हरदोई: दूसरे पति के लिए दो लोगों के साथ मिलकर 'चमेली' ने किया पहले पति कत्ल

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैमरामैम किस तरह सिर्फ दुल्हन पर फोकस कर फोटों खींच रहा है और दुल्हन का चेहरा पकड़ कर पोज़ बना रहा है. कैमरामैन की इस हरकत को दूल्हा देखकर गुस्सा में आ गया और उसने कैमरामैन के जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया. 

यह भी पढ़ें: लड़की ने ठुकराया प्यार का प्रपोजल तो कुल्हाड़ी से कर दिया हमला, देखिए खतरनाक VIDEO

fallback

दूल्हे ने जैसे ही कैमरामैन के थप्पड़ लगाया तो दुल्हन का हंसते हंसते बुरा हाल हो गया और वो कभी जमीन पर बैठकर, कभी खड़ी होकर हंसते-हंसते नहीं थम रही थी. 

वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसको लेकर यूज़र तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई कैमरामैन की गलती बता रहा है तो कोई दूल्हे थप्पड़ मारने को गलत बता रहा है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news