जांच में पता चला कि मृतक शख्स की पत्नी चमेली ने ही अपने पति का कत्ल कराया था. जानकारी के मुताबिक चमेली ने ऋषिपाल नाम के शख्स से कोर्ट मैरिज की थी
Trending Photos
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में पिछले दिनों एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी. यहां एक 50 साल के बुज़ुर्ग का कत्ल हुआ था. इस मामले अब पुलिस ने सनसनीखेज़ खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि शख्स का कत्ल उसकी पत्नी ने कराया है. पुलिस मृतक शख्स की पत्नी चमेली समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और कत्ल में इस्तेमाल किया जाने वाला हथियार भी बरामद कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है.
31 जनवरी की रात रामपुर मधियारा के रहने वाले रामौतार की लाश उसके ही घर में अंदर बरामद हुई थी. इस मामले में रामौतार की पत्नी चमेली ने गांव निवासी सोनेलाल, मन्नू, धीरज, समेत 5 लोगों पर कत्ल का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी. लेकिन जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो मामला पूरी तरह से पलट गया.
यह भी पढ़ें: कश्मीर की कली बनी पंजाब की "कैटरीना", बादशाह के साथ वादियों में पहुंची Shehnaaz Gill
जांच में पता चला कि मृतक शख्स की पत्नी चमेली ने ही अपने पति का कत्ल कराया था. जानकारी के मुताबिक चमेली ने ऋषिपाल नाम के शख्स से कोर्ट मैरिज की थी और उस पर पुश्तैनी जमीन बेचने को लेकर दबाव बना रही थी. इसको लेकर उनमें विवाद भी हुआ था. जिसके बाद चमेली अपने पहले पति रामौतार के पास आकर रहने लगी हालांकि वो कभी-कभी ऋषिपाल के पास भी जाया करती थी.
यह भी पढ़ें: ये शख्स लोगों के साथ घूमने के लिए लेता है हजारों रुपये, रेंट पर हायर करते हैं लोग
रामौतार को चमेली का ऋषिपाल से मिलना पसंद नहीं था. जिसको वो विरोध करता था. इसको लेकर रामौतार और ऋषिपाल के दरमियान घटना से एक हफ्ता पहले झगड़ा भी हुआ था. ऋषिपाल और रामौतार के दरमियान झगड़े के एक हफ्ते बाद चमेली ऋषिपाल और गांव निवासी विजय पाल व राम सेवक के साथ मिलकर रामौतार का कत्ल कर दिया.
ZEE SALAAM LIVE TV