Trending Photos
चंडीगढ़: लोगों के हितों की सेवा के लिए अपना खुद का राजनीतिक संगठन शुरू करने के ऐलान के दो दिन बाद पंजाब के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने गुरुवार को एआईसीसी महासचिव हरीश रावत (Harish Rawat) की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन पर भरोसा न करके और पार्टी को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) जैसे 'अस्थिर व्यक्ति' के हाथों में देकर अपने हितों को नुकसान पहुंचाया है.
उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने एक ट्वीट में अमरिंदर सिंह के हवाले से कहा, "आपकी आशंका यह है कि मैं पंजाब में कांग्रेस के हितों को नुकसान पहुंचाऊंगा. हरीश रावत जी, तथ्य यह है कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा न करके और पंजाब कांग्रेस को नवजोत सिंह सिद्धू जैसे अस्थिर व्यक्ति के हाथों में देकर अपने स्वयं के हितों को नुकसान पहुंचाया है, जो कि केवल खुद के प्रति वफादार हैं."
यह भी देखिए: 'अशफाक है दिल कितना, तेरे प्यार में', जानिए क्या है अशफ़ाक़ शब्द का मतलब
एक अन्य ट्वीट में अमरिंदर सिंह ने रावत, जो पंजाब मामलों के इंचार्ज हैं, से पूछा, "हरीश रावत जी, आज आप मुझ पर मेरे प्रतिद्वंद्वी अकाली दल को साढ़े चार साल तक मदद करने का आरोप लगा रहे हैं. क्या इसलिए आपको लगता है कि मैं पिछले 10 सालों से उनके खिलाफ कोर्ट केस लड़ रहा हूं? और 2017 के बाद से मैंने पंजाब में कांग्रेस के लिए सभी चुनाव क्यों जीते हैं?"
यह भी देखिए: हवा के झोके ने अचानक उड़ा दी Janhvi Kapoor की ड्रेस और हो गया Oops मोमेंट, देखिए VIDEO
पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया रावत के यह कहने के एक दिन बाद आई है कि अमरिंदर की नई पार्टी बनाने के ऐलान से पंजाब में कांग्रेस को नुकसान नहीं होगा. रावत ने कहा कि यह हकीकत में राज्य में कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वियों के वोटों को विभाजित करेगा. रावत ने कहा, "हमारा वोट चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. चन्नी ने जिस तरह से शुरुआत की है, उसने पंजाब और पूरे देश के सामने एक अच्छी छाप छोड़ी है."
ZEE SALAAM LIVE TV