Manish Sisodia CBI Raid: सीबीआई ने नई एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की है. जानकारी के मुताबिक, इस एफआईआर में मनीष सिसोदिया और चार अधिकारियों के नाम शामिल हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची है. CBI टीम दिल्ली की नई एक्साइज पॉलिसी की जांच के सिलसिले में सिसोदिया के सरकारी आवास (ए विंग दिल्ली सचिवालय) पर छापे मारी की है. सिसोदिया के अलावा तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण के घर पर भी CBI की टीम ने छापा मारा है.
बताया जा रहा है कि सीबीआई ने नई एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की है. जानकारी के मुताबिक, इस एफआईआर में मनीष सिसोदिया और चार अधिकारियों के नाम शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व आबकारी कमिश्नर कृष्णा के घर पर भी साबीआई की रेड चल रही है. इस मामले में कुल 21 जगहों पर रेड हो रही है, जिसमें 7 राज्य और केंद्र शाषित प्रदेश शामिल हैं.
जैसे ही आज सीबीआई ने आज मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी के लिए पहुंची, उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. उन्होंने कहा, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है, उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.'
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई के एक्शन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिसने भी देश में अच्छा काम करने की कोशिश की, उसे ऐसे ही रोका गया, लेकिन हम दिल्ली में कामों को रुकने नहीं देंगे. हम सीबीआई का पूरा सहयोग करेंगे. पहले भी कई जांच और रेड हुईं. कुछ नहीं निकला और अब भी कुछ नहीं निकलेगा.'
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की नई एक्साइज ड्यूटी में गड़बड़ी का आरोप है. ये भी आरोप लगा है कि इसके जरिए शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित तौर पर लाभ पहुंचाया गया है और लाइंस देने में नियमों की अनदेखी की गई है. ये भी आरोप लगा है कि टेंडर के बाद शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ रुपए माम किए गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस नीति के जरिए कोरोना के बहाने लाइसेंस की फीस माफी की गई. रिश्वत के बदले शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाया गया.
वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी सीबीआई के एक्शन पर अपने रद्देअमल किया इजहार किया है. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन का करप्शन पकड़ा जा चुका है , सिसोदिया के घोटाले अब जनता के सामने आ रहे है. शराब के ठेकों के नाम पर करोड़ों रुपए की लूट का मामला सिर्फ़ शुरुआत है. केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ हमारी लड़ाई जारी है , दिल्ली को लूटने वालो को जेल जाना ही पड़ेगा.
ये वीडिये भी देखिए: Raju Srivastava Brain Dead: जानें उस बीमारी के बारे में जिससे Raju Srivastava नहीं कर पर रहे रिकवरी, क्या होता है Brain Dead?