आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम व टीडीपी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार के कथित मामले में गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद 10 सितंबर को एसीबी की एक अदालत में पेश किया गया.
Trending Photos
Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम व टीडीपी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार के कथित मामले में गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद 10 सितंबर को एसीबी की एक अदालत में पेश किया गया. सुप्रीम कोर्ट के वकील सिद्धार्थ लूथरा और वकीलों की एक टीम आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम नायडू का नुमाईंदगी कर रहे हैं.
टीडीपी नेता और पार्टी कार्यकर्ता अदालत परिसर में इकट्ठा हो गए. नायडू को शनिवार देर रात तीन बजकर 40 मिनट पर डॅाक्टरी जांच के लिए विजयवाड़ा के जनरल अस्पताल ले जाया गया था. इससे पहले, उनसे कुंचनपल्ली के CID के स्पेशल जांच दल के दफ्तर में लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की गई.
हॅास्पीटल में करीब 50 मिनट तक हुई जांच के बाद नायडू को वापस एसआईटी दफ्तर ले जाया गया था, जबकि पहले ऐसा लग रहा था कि उन्हें सीधे नजदीकी अदालत में पेश किया जाएगाा. टीडीपी प्रवक्ता पट्टाभि राम कोमारेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पार्टी प्रमुख के बेटे नारा लोकेश, उनकी पत्नी नारा भुवनेश्वरी और दूसरे लोग ACB अदालत में इंतजार कर रहे थे.
कोमारेड्डी ने कहा, "हमने सोचा था कि उन्हें (नायडू को) अदालत ले जाया जाएगा, लेकिन वे उन्हें वापस एसआईटी कार्यालय ले गए. लोकेश और भुवनेश्वरी अदालत में इंतजार कर रहे थे, लेकिन अचानक काफिला एसआईटी कार्यालय की तरफ मुड़ गया".
CID ने आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम को शनिवार सुबह करीब छह बजे नंदयाल शहर के ज्ञानपुरम के आर के फंक्शन हॉल के बाहर से गिरफ्तार किया था. नायडू को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपनी बस में आराम कर रहे थे.आंध्र प्रदेश पुलिस ने कौशल विकास निगम घोटाले में नायडू को ‘मुख्य षड्यंत्रकारी’ बताया था.
ऐसा आरोप है कि इस कथित घोटाले से प्रदेश सरकार को 300 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है. वहीं TDP ने पूर्व सीएम नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार, 10 सितंबर को पूरे आंध्र प्रदेश में भूख हड़ताल करने का फैसला किया है.